उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में सुसाइड के बाद जान देने वाली दो बेटियों व पिता के परिवार से कई नेताओं को सहानुभूति - hamirpur sucide case

हमीरपुर में सुसाइड के बाद जान देने वाली दो बेटियों व पिता के परिवार से कई नेता सहानुभूति जताने पहुंच रहे हैं.

्ोेि
े्ोि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 9:52 AM IST

हमीरपुरः जनपद के सिसोलर क्षेत्र एक गांव की दो पारिवारिक बहनों के साथ ईंट भट्ठे में दुष्कर्म और उसके बाद दोनों बहनों द्वारा आत्महत्या करने के बाद पिता की आत्महत्या मामला चर्चा में है. अब इस पीड़ित परिवार से कई राजनीतिक दलों के नेता सहानुभूति जताने पहुंच रहे हैं.

शुक्रवार के दिन बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल व जिला व तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. शुक्रवार के दिन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दीक्षा शर्मा उपजिला अधिकारी राजेश चंद्रा व क्षेत्राधिकार श्रेयश त्रिपाठी तथा गांव प्रधान जगतपाल सिंह ने दुखी परिवार को 25-25 हजार की चेक दी. जिलाधिकारी राहुल पांडे ने पीड़ित परिवारों को गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए है. ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया की दोनो परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक है. बताया कि गांव के जिस दबंग के कारण यह घटना घटित हुई है वह अवैध रूप से गांव पंचायत की जमीन पर कब्जा किए हैं. अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए.

बता दें कि बीते दिनों मौदहा विकास खण्ड क्षेत्र के एक गांव में दो पारिवारिक बहनों के साथ शराब पिलाकर रेप का मामला सामने आया था. इससे आहत दोनों बहनों ने भटठे के निकट एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद घाटमपुर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं उसके बाद भी मृतका के पिता को लगातार मुकदमा वापस लेने की धमकी मिलने लगी। यहां तक समझौता न करने पर झूठे मामले में पिता पुत्र को फंसाने की धमकी से आहत पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में आरोपी की पत्नी निर्मला और उसकी पुत्री सुधा पर भी मुकदमा दर्ज किाय था.

शुक्रवार को बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला और उनकी लड़ाई में साथ होने का भरोसा दिलाया.वहींं, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता और नगर अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल भी गांव पहुंचा और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ेंः एक तरफ बूढ़ी मां, दूसरी ओर गंगाजल: कांधे पर कांवड़ लादकर निकला ये 'श्रवण कुमार', VIDEO

ये भी पढ़ेंः गब्बर सिंह समझ लो...पर मंत्री ओपी राजभर की सफाई खलनायक नहीं हू, सवाल पर भड़ककर बोले-'अखिलेश के एजेंट हो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details