झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विजया जाधव बन गई पश्चिमी सिंहभूम की जगह बोकारो की डीसी, संशोधित नोटिफिकेशन जारी, लातेहार में फिर बदले डीसी - झारखंड आईएएस ट्रांसफर

Jharkhand IAS transfer. विजया जाधव पश्चिमी सिंहभूम की जगह बोकारो की डीसी बन गई हैं. वहीं लातेहार के डीसी तीन साल में चार बार बदले गए. कुछ ही घंटे में ट्रांसफर-पोस्टिंग का संशोधित नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा.

Jharkhand IAS transfer
Jharkhand IAS transfer

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 6:03 PM IST

रांची:झारखंड में बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. लेकिन चर्चा आईएएस जाधव विजया नारायण राव और कुलदीप चौधरी को लेकर हो रही है. कार्मिक विभाग की ओर से कल जो अधिसूचना जारी हुई थी, उसके तहत योजना एवं विकास विभाग में अपर सचिव रहीं विजया जाधव को पश्चिमी सिंहभूम का डीसी बनाया गया था. लेकिन थोड़ी देर बाद संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें बोकारो के उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंप दी गई. जबकि बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी को चाईबासा ट्रांसफर हो गया.

सबसे ज्यादा चर्चा लातेहार में उपायुक्तों के ट्रांसफर को लेकर हो रही है. क्योंकि इस जिला में तीन साल के भीतर चार उपायुक्तों का तबादला हो चुका है. अबु इमरान को नवंबर 2020 में लातेहार का डीसी बनाया गया था. लेकिन 11 जुलाई 2022 को उनका तबादला हो गया. इनके बाद उपायुक्तों का आना-जाना लगा हुआ है. अबु इमरान की जगह भोर सिंह यादव 11 जुलाई 2022 को डीसी बनकर आए थे लेकिन एक साल में हटा दिए गये. उनका ट्रांसफर 26 जुलाई 2023 को हो गया. उनकी जगह 26 जुलाई 2023 को आए हिमांशु मोहन जबतक जिला को समझ पाते, इससे पहले ही 13 फरवरी 2024 को यानी साढ़े छह माह में ही बदल दिए गये. अब लातेहार की जिम्मेदारी गरिमा सिंह को दी गई है. इससे पहले गरिमा सिंह शिक्षा विभाग में निदेशक के पद पर थीं. वहीं हिमांशु मोहन को लातेहार डीसी से हटाकर माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बना दिया गया है.

इसके अलावा सीनियर लेबल के कई आईएएस अफसरों को विभाग में भी फेरबदल हुआ है. 1996 बैच की प्रधान कैबिनेट सचिव वंदना दादेल को कल के कैबिनेट ब्रिफिंग के बाद इस पद से हटाकर 1995 बैच के आईएएस अजय कुमार सिंह को एक बार फिर कैबिनेट के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है. उनके पास ग्रामीण कार्य विभाग के अलावा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार है. जबकि वंदना दादेल को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया है. उनके पास महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी.

इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा 2011 बैच के आईएएस मंजूनाथ भजन्त्री को लेकर है. उन्हें जमशेदपुर के उपायुक्त के पद से हटाकर सुवर्णरेखा परियोजना, जमशेदपुर का प्रशासक बना दिया गया है. पूर्व में वह देवघर के डीसी थे. वह गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ देवघर एयरपोर्ट से प्लेन टेकऑफ और कई एफआईआर को लेकर चर्चा में रहे थे.

Last Updated : Feb 13, 2024, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details