बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा के स्कूल में आसमान से कहर : ठनका की चपेट में आईं 22 छात्राएं, सात की हालत गंभीर - Lightning wreaks havoc in Bihar - LIGHTNING WREAKS HAVOC IN BIHAR

बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग का कहना था कि इस दौरान वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. मौसम विभाग की चेतावनी के बीच आरा, जमुई और गोपालगंज में ठनका गिरने की घटना सामने आयी है. पढ़ें, विस्तार से.

आरा में इलाजरत बच्चियां.
आरा में इलाजरत बच्चियां. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 9:45 PM IST

आरा: बिहार के आरा में आज एकाएक सरकारी स्कूल में तेज गर्जन के साथ आसमान से आकाशीय बिजली गिर गई. जहां ठनका की चपेट में आने से स्कूल में मौजूद 22 छात्राएं जख्मी हो गई. शिक्षकों ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए तरारी सीएचसी में भर्ती कराया. इनमें से सात छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरा सदर अस्पताल को हाई अलर्ट कर दिया गया है.

बच्ची को इलाज के लिए ले जाया गया. (ETV Bharat)

क्या है घटनाः घटना गुरुवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार तरारी प्रखंड के बड़का गांव प्लस टू विद्यालय में शाम तकरीबन 4 बजे के आसपास स्कूल की छुट्टी हो रही थी. सभी छात्राएं कॉरिडोर में खड़ी होकर बारिश रुकने का इंतजार कर रही थी. अचानक आसमान में तेज गर्जन हुई और एकाएक आकाशीय बिजली स्कूल कैंपस में एक पेड़ पर गिर पड़ी. 22 छात्राएं ठनके की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

इलाज के लिए एंबुलेंस से ले जाया गया. (ETV Bharat)

अस्पताल में अफरातफरीः ठनका से छात्राओं के घायल होने की सूचना पर छात्राओं के परिजन और शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे. घायल सभी छात्राओं को तुरंत इलाज के लिए तरारी सीएचसी में लाया. अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों की कमी की वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तरारी पीएसचसी में जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन भी अधिकारियों के साथ पहुंचे. छत्राओं का हाल जाना.

अस्पताल में भर्ती छात्राएं. (ETV Bharat)

गोपालगंज में किशोर की मौतः जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव निवासी कमल रावत का 13 वर्षीय बेटा बिट्टू कुमार परिजनों के साथ खेत में रोपनी कर रहा था. तभी उसपर आकाशीय बिजली गिरी. खेत में काम कर रहे दुबौलीया गांव निवासी तैयब हुसैन और उसकी भतीजी रूखसाना खातून भी बिजली की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद लोग तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां बिट्टू को मृत घोषित कर दिया गया. चाचा-भतीजी को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जमुई में इलाजरत जख्मी. (ETV Bharat)

जमुई में युवक की मौतः सदर थाना क्षेत्र के दिघोई बहियार में गुरुवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से अंबा गांव निवासी बैरागी महतो का 18 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन फानन में परिजनों द्वारा में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बैरागी महतो ने बताया कि बेटा बहियार में खेत पटवन के लिए गया था. जिले के खैरा, चकाई, सोनो, सहित अलग-अलग इलाके में करीब आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गये.

इसे भी पढ़ेंःमधुबनी में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, वज्रपात से 5 की मौत, 6 लोग झुलसे - Death in Madhubani Due to Lightning

ABOUT THE AUTHOR

...view details