जोधपुर : राजस्थान हाईकोर्ट की नई इमारत के सरकारी निर्माण में भी कई खामियां अब सामने आ रही हैं. हाल ही में मानसून में यहां पानी भर गया था. इसको लेकर हाईकोर्ट के कोर्ट ऑफिसर शरद जोशी ने कुड़ी भगतासनी थाने में सरकारी कंपनी राजस्थान स्टेट रोड कॉर्पोरेशन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
थाना प्रभारी रामभरोसी ने बताया कि कोर्ट ऑफिसर ने अपनी रिपोर्ट में निर्माण में कई खामियां बताई हैं. 220 करोड़ की लागत से बनी इस बिल्डिंग में पिछले दो साल से कई घटनाएं हुई हैं. फायर सेफ्टी सिस्टम की खामी देखने को मिली है. थानाप्रभारी ने बताया कि कोर्ट ऑफिसर शरद जोशी ने रिपोर्ट में बताया है कि हाईकोर्ट का नया भवन बनाने का ठेका आरएसआरडीसी लिमिटेड कंपनी को दिया गया था. कंपनी ने 2008 में निर्माण कार्य शुरू किया था, जिसे बनाने में करीब 11 साल लगे. कंपनी ने 2019 में बिल्डिंग को कोर्ट के हवाले कर दिया था. इसके रख-रखाव की की जिम्मेदारी कंपनी ने ली थी. इस पर प्रति वर्ष लागत 22 लाख रुपए आ रही है. 18 सितंबर 2024 को सुबह 5 बजे कोर्ट चेम्बर-2 में आग लग गई थी. हादसे की जांच की गई तो सामने आया कि फायर सिस्टम ने आग लगने के दौरान काम ही नहीं किया. फायर सिस्टम निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं लगाया गया है.