पटना:मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़मच गई थी. इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में बिहार के भी 11 श्रद्धालु शामिल हैं. हालांकि अभी भी कई लोग लापता हैं, जिसके बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जिस वजह से परिवार चिंतित हैं.
भगदड़ में गोपालगंज की 4 महिलाओं की मौत:प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बुधवार को मची भगदड़ में गोपालगंज की 4 महिलाओं की दर्दनाक हो गई. इनमें बरौली थाना क्षेत्र के माड़नपुर गांव की रहने वाली 65 वर्षीय शिवकली देवी, भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की 68 वर्षीय सरस्वती देवी, उचका थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की तारा देवी और बलेसरा गांव की 62 वर्षीय सुशीला देवी शामिल है.
गोपालगंज की कई महिला लापता:इसके अलावे बलेसरा गांव की रहने वाली कांति देवी (65 वर्ष) की भी मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं, विजयीपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहने वाली मुन्नी देवी, राजकुमारी देवी, शोभावती देवी और रीमा देवी लापता है, इन लोगों के बारे में परिजनों को कोई खबर नहीं मिल रही है.
औरंगाबाद की दो महिला श्रद्धालुओं की मौत:बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली दो महिला श्रद्धालु की भी उस भगदड़ में मौत हुई है. मृतक राजरानी देवी (65 वर्ष) गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव की रहने वाली थी. सुरेश यादव की पत्नी राजरानी अपने बेटे गुड्डू के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज गई थी. उनके साथ गांव के अन्य लोग भी महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे. इसके साथ ही हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की रहने वाली सोनम कुमारी (20) की भी मौत हो गई है.
सुपौल और मधुबनी की एक-एक महिला की भी मौत:मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ में सुपौल की रहने वाली एक महिला की भी जान गई है. मृतक देहपुर के रामविशनपुर गांव की रहने वाली थी. उसके पति बिहारी यादव की दो साल पहले ही सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसके दोनों बेटे दिल्ली में रहकर काम करते हैं. परिजनों ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमोर्टम हो गया है, गुरुवार को शव सुपौल लाया जाएगा. इसके साथ ही सीता देवी (55 वर्ष) की मौत हो गई है.
मुजफ्फरपुर और बगहा की एक-एक महिला की मौत: महाकुंभ में मची भगदड़ में बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक महिला की भी मौत हुई है. मृतक शिवा देवी (60 वर्ष) जिले के मसहरी प्रखंड के छपरा मेघ पंचायत के रूपनाथ टोला की रहने वाली थी. उसके पति बलदेव शर्मा की पहले ही मौत हो गई थी. वहीं बगहा की रहने वाली एक महिला की भी मौत हो गई है.