पलामू:जिले में आपराधिक और नक्सली संगठनों से जुड़े कई गिरोहों को पुलिस ने अपने रडार पर लिया है. सभी गिरोहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है.
दरअसल, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और टीएसपीसी लेवी के लिए आगजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पिछले तीन महीने में पलामू रेंज के लातेहार समेत कई इलाकों में आगजनी की आठ घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने पांच मामलों में अलग-अलग गिरोहों को पकड़ा है. आगजनी की कई घटनाओं के तार कुख्यात आपराधिक गिरोह अमन साव से भी जुड़े हैं. आगजनी और हिंसा की घटनाओं को लेकर पुलिस काफी गंभीर हो गई है और रोड मैप भी तैयार कर लिया है.
पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश का कहना है कि मामले में पलामू, गढ़वा और लातेहार एसपी को कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकांश आगजनी की घटनाओं में नए गिरोह शामिल रहे हैं. पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीर है और कई गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. डीआईजी ने बताया कि जेल से बाहर आने वाले अपराधियों के अलावा संदिग्ध तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
नक्सल एवं अपराध से जुड़े लोगों ने बनाया है नया गिरोह