बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिड-डे मील खाने से बिगड़ी 104 बच्चों की तबीयत, उल्टी और पेट दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती - FOOD POISONING IN LAKHISARAI

लखीसराय में मिड डे मील खाने से 104 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों ने भोजन में छिपकली गिरने का आरोप लगाया है. जानें पूरा मामला..

food poisoning in Lakhisarai
लखीसराय में फूड पॉइजनिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 7:46 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में मिड डे मील खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए हैं. मामला जिले के पिपरिया अंचल अतंर्गत मुडवरिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. जहां दोपहर को मध्यान भोजन में छिपकली मिलने के बाद भी शिक्षिकों के द्वारा बच्चों को भोजन खिलाना का आरोप है. जिसके कारण लगभग 104 बच्चे बीमार हो गए हैं.

मिड डे मील खाने से 100 ज्यादा बच्चे बीमार: देर शाम आठ बजे चार-पांच बच्चों को काफी उलटिंया शुरू हो गई. इस बात की खबर दूसरे घरों से भी मिलने लगी. जिसके बाद देखते ही देखते कई बच्चे बीमार हो गए. कई अभिभावक अपने बच्चे को लेकर लखीसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंच गए. जहां 104 बच्चों को भर्ती कराया गया है. डॉक्टर सलाइन और दवा देकर बच्चों का इलाज कर रहे हैं.

क्या कहते हैं एसडीओ?: सूचना मिलते ही लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार अपने दलबल के साथ लखीसराय सदर अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा और और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने का आदेश दिया. एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि जो बच्चे स्वस्थ हो रहे उन्हें उनके अभिभावक के साथ घर भेजा जा रहा है. जिसमें कुल 35 बच्चे अपने घर जा चुके हैं, बाकी सभी का इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है.

"शाम को मुडवरिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों ने मध्यान भोजन खाया, जिससे फूड पॉइजनिंग कि शिकायत मिली है. करीब 94 बच्चे बीमार हैं जिनका इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें 35 बच्चे अपने घर जा चुके हैं."- चंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी

शिक्षिकों पर जबरदस्ती खाना खिलाने का आरोप: छात्र और छात्राओं का कहना है स्कूल में करीब दो बजे पहली कक्षा से लेकर चौथी कक्षा के बच्चों को मध्यान भोजन खिलाया गया था. इस दौरान चावल में छिपकली मिली, जिसके बाद भी शिक्षक ने जबरदस्ती सभी बच्चों को खाना खिलाया. वहीं शाम को घर जाने के बाद कई छात्रों को उलटियां और दस्त होने लगी. रात को परिजनों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है.

"विद्यालय में दोपहर को मध्यान भोजन में छिपकली मिलने के बाद भी शिक्षिकों ने बच्चो को जबरदस्ती डरा धमका कर भोजन खिलाया था. जिसके कारण काफी बच्चे बीमार हो गए हैं."-छात्रा

क्या कहते हैं शिक्षक?: वहीं मिड डे मील खाने से 104 बच्चों के बीमार होने के आरोप पर शिक्षक ने बताया कि दोपहर को ही बच्चों ने खाना खाया था. शाम तक सभी बच्चे ठीक थे. छुट्टी के बाद वो सभी घर चले गए, जिसके बाद रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई है. बच्चों ने घर जाने के बाद बाहर क्या खाया ये नहीं पता है लेकिन जबतक वो स्कूल में थे, सभी ठीक था.

"शाम को तीन-चार बच्चों को उलटी और दस्त की शिकायत हुई थी. वहीं अचानक कई बच्चे के अभिभावक स्कूल पर पहुंच गए. सभी बच्चों को देर शाम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं."- शिक्षक

पढ़ें-मोतिहारी में आयरन टेबलेट खाने से स्कूली बच्चे बीमार, अभिभावकों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details