ETV Bharat / state

रईस खान के चाचा को मार दी गोली, सिवान में 'गैंगवार' की आहट तो नहीं? - FIRING IN SIWAN

सिवान में गोलाबारी हुई है. अपराधियों ने एलजेपीआर नेता रईस खान के चाचा को गोली मार दी. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Firing in Siwan
रईस खान के रिश्तेदार को मारी गोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 11:58 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान के चर्चित खान ब्रदर्स के रिश्तेदार पर गोली चली है. घायल शख्स की पहचान रईस खान के चाचा साहेब हुसैन के रूप में की गई है. वह इस्लममिया नगर निवासी अली हुसैन खान के बेटे हैं और बीएसएफ से रिटायर्ड हुए हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से उनको गोली मारी गई है. हालांकि पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

रईस खान के चाचा पर चली गोली: परिजनों के मुताबिक साहेब हुसैन बीती रात इस्लामिया नगर स्थित अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. उसी दौरान दो की संख्या में आए अपराधियों ने पहले उन्हें सलाम किया और जैसे ही जवाब मिला, उसके बाद बंदूक निकालकर उनको गोली मार दी. गोली लगने के बाद उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. जबतक कोई उनकी आवाज सुनकर आते, तब तक अपराधी मौके से फरार हो गए.

Rais Khan
एलजेपीआर नेता रईस खान (बाएं) (ETV Bharat)

"मुझे घायल ने फोन कर बताया कि उसको किसी ने गोली मार दी है. जब तक वह घटनास्थल की ओर जाने लगे, तब तक मालूम हुआ कि सदर अस्पताल लाया गया है. जब अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उनको पेट में गोली लगी है."- घायल साहेब हुसैन के रिश्तेदार

कौन है घायल शख्स?: इस्लामिया नगर के रहने वाले घायल साहेब हुसैन पहले बीएसएफ में कार्यरत थे. पिछले वर्ष ही वह सेवानिवृत्त हुए हैं. परिजनों के मुताबिक वह रईस खान के रिश्ते में चाचा हैं. रईस खान और उनके भाई अयूब खान ने 15 जनवरी को चिराग पासवान की मौजूदगी में एलजेपीआर की सदस्यता ग्रहण की थी. इनके विधानसभा लड़ने की भी चर्चा चल रही है.

क्या बोली पुलिस?: सिवान में गोलीबारी के मामले में नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं:

सिवान में खान ब्रदर्स को मिला चिराग का साथ, पार्टी अध्यक्ष की मौजूदगी में दोनों भाइयों ने ली LJPR की सदस्यता

सिवान कोर्ट ने खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान को किया रिहा, सिपाही हत्या कांड में था आरोपी

रईस खान पर गोलीबारी मामला में फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती

सिवान: बिहार के सिवान के चर्चित खान ब्रदर्स के रिश्तेदार पर गोली चली है. घायल शख्स की पहचान रईस खान के चाचा साहेब हुसैन के रूप में की गई है. वह इस्लममिया नगर निवासी अली हुसैन खान के बेटे हैं और बीएसएफ से रिटायर्ड हुए हैं. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से उनको गोली मारी गई है. हालांकि पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

रईस खान के चाचा पर चली गोली: परिजनों के मुताबिक साहेब हुसैन बीती रात इस्लामिया नगर स्थित अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. उसी दौरान दो की संख्या में आए अपराधियों ने पहले उन्हें सलाम किया और जैसे ही जवाब मिला, उसके बाद बंदूक निकालकर उनको गोली मार दी. गोली लगने के बाद उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. जबतक कोई उनकी आवाज सुनकर आते, तब तक अपराधी मौके से फरार हो गए.

Rais Khan
एलजेपीआर नेता रईस खान (बाएं) (ETV Bharat)

"मुझे घायल ने फोन कर बताया कि उसको किसी ने गोली मार दी है. जब तक वह घटनास्थल की ओर जाने लगे, तब तक मालूम हुआ कि सदर अस्पताल लाया गया है. जब अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उनको पेट में गोली लगी है."- घायल साहेब हुसैन के रिश्तेदार

कौन है घायल शख्स?: इस्लामिया नगर के रहने वाले घायल साहेब हुसैन पहले बीएसएफ में कार्यरत थे. पिछले वर्ष ही वह सेवानिवृत्त हुए हैं. परिजनों के मुताबिक वह रईस खान के रिश्ते में चाचा हैं. रईस खान और उनके भाई अयूब खान ने 15 जनवरी को चिराग पासवान की मौजूदगी में एलजेपीआर की सदस्यता ग्रहण की थी. इनके विधानसभा लड़ने की भी चर्चा चल रही है.

क्या बोली पुलिस?: सिवान में गोलीबारी के मामले में नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं:

सिवान में खान ब्रदर्स को मिला चिराग का साथ, पार्टी अध्यक्ष की मौजूदगी में दोनों भाइयों ने ली LJPR की सदस्यता

सिवान कोर्ट ने खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान को किया रिहा, सिपाही हत्या कांड में था आरोपी

रईस खान पर गोलीबारी मामला में फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.