लखनऊ : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सीएम योगी ने लोकभवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई अन्य प्रमुख लोगों ने अटल प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु के रूप में सर्वमान्य चेहरे के रूप में अटल मान्यता रखने वाले अटल जी की पुण्यतिथि पर आज हम सबलोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और सरकार की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
सीएम ने कहा कि अटल जी का पैतृक गांव आगरा के बटेश्वर में पड़ता है. अटल जी ने अपनी शिक्षा कानपुर में रहकर पूरी की और कर्म भूमि के रूप में अपनी जन्मभूमि का ही चुनाव किया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद राष्ट्र धर्म व अन्य विचार परिवार से जुड़े और एक लेखक-कवि के रूप में पहचान बनाई. सीएम ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सानिध्य में सार्वजनिक जीवन का शुभारंभ करते हुए 1957 में उत्तर प्रदेश की बलरामपुर श्रावस्ती से सांसद चुने गए. लगातार 10 बार देश की संसद में जाने का अवसर अटल जी को मिला. कहा कि लखनऊ से पांच बार प्रतिनिधित्व भी किया.
सीएम ने कहा कि तीन बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी. सुशासन ग्रामीण विकासअटल जी की दूरदर्शिता है. 25 दिसम्बर 1924 को अटल जी का जन्म हुआ था. एक निष्कलंक जीवन जीते हुए 16 अगस्त 2018 को इस भौतिक जीवन से अवसान किया. भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करने पर अटल जी को भारत रत्न भी मिला.