रियाद: सऊदी अरब के अल-जौफ में पहली बार बर्फबारी देखने को मिली है. बर्फाबारी के बाद पूरा इलावा बर्फ की सफेद चादर से ढक गया. जिस देश में बेहद कम बारिश होती हैं, वहां बर्फबारी होना एक ऐतिहासिक मौसम घटना मानी जा रही है. इस बर्फबारी में सभी लोगों को चौंका दिया है.
सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार पिछले बुधवार से सऊदी अरब के अल-जौफ क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ-साथ भारी मात्रा में ओले गिरे हैं. गुरुवार को भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई, जिससे इलाके में सर्दियों का एक अद्भुत नजारा बन गया.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे लोग
वहीं, सोशल मीडिया पर नेटिजन्स भी बर्फ से ढके रेगिस्तान के वीडियो और तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए. बर्फबारी ने रेगिस्तान का एक नए रूप पेश किया है.इस नजारे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
Northern Saudi Arabia: Snow blankets the desert after heavy rains and hail. Just yesterday, winter transformed the mountainous landscape.🇸🇦
— Global Dissident (@GlobalDiss) November 3, 2024
🤡Yes, this is normal. Saudi Arabia and the UAE have well-known weather modification programs. pic.twitter.com/ZoFQ3Gav92
एक यूजर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद रेगिस्तान में बर्फ की चादर बिछ गई है. कल से ही सर्दियों ने पहाड़ी परिदृश्य को बदल दिया. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इतिहास में यह पहली बार है कि रेगिस्तान बर्फ से ढका हुआ है, क्योंकि वहां तापमान शायद ही कभी इस स्तर तक गिरता है. हाल ही में वहां भयंकर ओलावृष्टि भी हुई थी.
🏝❄️ Saudi Arabian desert covered in snow
— Nurlan Mededov (@mededov_nurlan) November 3, 2024
This is the first time in history that the desert has been covered in snow, as temperatures there rarely drop to such levels.
A severe hail storm also raged there recently. pic.twitter.com/4wjSaaRMfo
अरब सागर से चली नमी से भरी हवा
रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने इस ओलावृष्टि को अरब सागर से उत्पन्न कम दबाव वाले क्षेत्र से जोड़ा है. यह क्षेत्र ओमान तक फैला हुआ था. इसके चलते नमी से भरी हवा इस शुष्क रहने वाले इलाके में घुसी और बर्फबारी हो गई.
बता दें कि अल-जौफ को उसके मौसमी जंगली फूलों के लिए जाना जाता है. यहां लैवेंडर, गुलदाउदी जैसे पौधे उगते हैं. इस बर्फबारी के कारण जहां गर्मियों में यहां केवल रेगिस्तान दिखाई देता, वहां अब बर्फ की खूबसूरत चादर दिखाई दे रही है.
इससे पहले यूएई के मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर को भी इसी तरह के अलर्ट जारी किए थे, जिसमें निवासियों को अधिक बारिश और तूफानी मौसम के लिए तैयार किया गया था.
यह भी पढ़ें- अमेरिका: वर्जीनिया में सैकड़ों प्रवासी भारतीयों ने 'संध्या अर्घ्य' के साथ मनाया छठ