बिलासपुर:हिमाचल दौरे परभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और अनुराग ठाकुर बिलासपुर एम्स पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और जेपी नड्डा ने एम्स में ₹39 करोड़ से बनने वाले विश्राम सदन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, सीटी स्कैन, रेडियोथैरेपी सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री राजकुमार भी शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारण उनका दौरा रद्द हो गया.
इस मौके पर मनसुख मांडविया ने कहा एम्स बिलासपुर में उन्होंने, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर के साथ ऑक्सीजन प्लांट और रेडिएशन ऑनकोलॉजी सुविधाओं का लोकार्पण किया है. साथ ही पावर ग्रिड CSR द्वारा निर्मित होने वाले विश्राम सदन का भी शिलान्यास किया. ये सुविधाएं जनता को उत्तम इलाज उपलब्ध करवाने में सहायक होंगी. बिलासपुर एम्स भाजपा सरकार की देन है. बिलासपुर एम्स पूरी तरह से आधुनिकता के साथ जुड़ा है. साथ ही एम्स में हर दिन कुछ नया प्रशिक्षु चिकित्सकों को सीखने के लिए मिलता है.