नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने एक बार फिर से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी कन्हैया कुमार को टुकड़े-टुकड़े गैंग का कैंडिडेट बताते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर हमला बोला है. एक सवाल के जवाब में तिवारी ने कहा कि वह अदालत से तथ्यों के छुपा ले जाते हैं. जिसकी वजह से अभी मामले में फैसला होना बाकी है. देश में किसी मामले पर फैसला आने में 100-100 साल लग जाते हैं. बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी ने यह जवाब कन्हैया कुमार की ओर से अपनी जनसभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 8 सालों में कार्रवाई या सजा नहीं होने की बात कहने पर दिया है.
दरअसल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट कन्हैया कुमार देशद्रोह से जुड़े मामले को लेकर साफ करते आ रहे हैं कि विपक्षी दल खासकर बीजेपी उनके खिलाफ भ्रमित प्रचार कर रहा है और लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. अगर वो (मनोज तिवारी) टुकड़े-टुकड़े गैंग और देश तोड़ने की बात कहने का आरोपी मानते हैं तो 8 सालों से उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? वह जेल से बाहर क्यों हैं और उनको सजा क्यों नहीं हुई?
जब मनोज तिवारी से इस मामले पर सवाल पूछा गया कि दस साल तक सांसद रहने के बाद भी आपने कन्हैया कुमार का यह मामला नहीं उठाया. तब तिवारी ने कहा कि अदालती कार्यवाही और न्याय की स्पीड जरूर कम है, लेकिन वो (कन्हैया कुमार) बेल पर तो हैं. अदालत ने भी उनके मामले को गंभीरता से लेते हुए उनको समाज के लिए कथित तौर पर खतरा बताया था. कन्हैया कुमार पर लगे आरोपों पर तिवारी ने कहा कि वो इनसे बरी नहीं हुए हैं. जहां तक 8 साल तक बाहर रहने का सवाल है तो वह अभी बेल पर हैं. किसी को बेल मिलने से उसके अपराध कम नहीं हो जाते हैं. उनको सजा मिलेगी."
यह भी पढ़ें-दिल्ली: इंडिया अलायंस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में CM केजरीवाल का रोड शो