मनोज तिवारी, भाजपा सांसद (ETV Bharat) नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमले को लेकर भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसा वे करवा भी सकते हैं अपने ऊपर. अगर किसी ने हमला किया है तो यह ठीक नहीं है. लोगों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए. कन्हैया कुमार के बारे में कोई केयर नहीं कर रहा.
मनोज तिवारी ने कहा कि अगर राजनीतिक दबाव में कोई कन्हैया कुमार के साथ घूम लेता है तो उसे रिश्तेदारों से फोन आने लगते हैं कि देशद्रोही के साथ क्यों घूम रहे हो. एक प्रत्याशी के तौर पर मेरा यह मानना है कि लोगों को भले ही कन्हैया कुमार को देखकर गुस्सा आता हो, लेकिन फिर भी ऐसे गुस्से से बचना चाहिए. बता दें कि कन्हैया कुमार पर शुक्रवार शाम करीब चार बजे तब हमला हुआ था, जब वह करतार नगर चौथा पुश्ता स्थित पार्षद कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ
खड़े थे.
यह भी पढ़ें-कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय
घटना के संबंध में आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद छाया गौरव शर्मा की तरफ से न्यू उस्मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में बताया गया है कि शुक्रवार शाम तकरीबन 4:00 बजे सत्यनारायण भवन पार्षद कार्यालय चौथ पुस्ता करतार नगर पर मीटिंग समाप्त होने पर सात आठ व्यक्ति आए. इनमें से दो हथियारबंद व्यक्ति ने बिल्डिंग के अंदर घुसकर कन्हैया कुमार को माला पहनाई और जोर से थप्पड़ मारा. निगम पार्षद का आरोप है कि, हमलावरों ने उनकी चुन्नी खींची और उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी. घटना को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने कहा कि शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति ने वीडियो जारी कर कहा- हमने सबका बदला ले लिया