पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार 18 अक्टूबर को फिल्म कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है. भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार सह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को और बहुत कुछ मिलने वाला है. फिल्म नीति को लेकर जो डिसीजन हुआ है, उससे बिहार में सिनेमा उद्योग बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में इसकी बहुत संभावना नजर आती है.
"पूरी दुनिया नई-नई जगहों पर फिल्मों के सूट के लिए जाते हैं, वह सब कुछ बिहार के पास है. आज हम लोग फिल्म कॉन्क्लेव में जाएंगे और अपने विचार को रखेंगे. हमें उम्मीद है कि बड़ी योजना के साथ नई फिल्म नीति पर बिहार आगे बढ़ेगा."- मनोज तिवारी, सांसद सह अभिनेता
लोकतंत्र की गंगा बह रहीः झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा हो गयी है. मनोज तिवारी ने दावा किया कि इन दोनों राज्यों में भी एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में हम स्टार प्रचारक थे और हरियाणा में बढ़िया जीत हासिल की है. ऐतिहासिक विजय हुई है. जम्मू कश्मीर में भी भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है. जो लोग यह कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में खून की नदी बहेगी, वहां लोकतंत्र की गंगा बह रही है.