बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में फिल्म उद्योग के लिए बड़ी संभावनाएं, नई फिल्म नीति से पर्यटन भी बढ़ेगा': मनोज तिवारी

बिहार में फिल्म उद्योग को लेकर बड़ी संभावनाएं हैं. फिल्म कॉन्क्लेव में भाग लेने पटना पहुंचे सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी ने यह दावा किया.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

Manoj Tiwari
मनोज तिवारी, सांसद सह अभिनेता (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार 18 अक्टूबर को फिल्म कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है. भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार सह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को और बहुत कुछ मिलने वाला है. फिल्म नीति को लेकर जो डिसीजन हुआ है, उससे बिहार में सिनेमा उद्योग बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में इसकी बहुत संभावना नजर आती है.

"पूरी दुनिया नई-नई जगहों पर फिल्मों के सूट के लिए जाते हैं, वह सब कुछ बिहार के पास है. आज हम लोग फिल्म कॉन्क्लेव में जाएंगे और अपने विचार को रखेंगे. हमें उम्मीद है कि बड़ी योजना के साथ नई फिल्म नीति पर बिहार आगे बढ़ेगा."- मनोज तिवारी, सांसद सह अभिनेता

मनोज तिवारी, सांसद सह अभिनेता. (ETV Bharat)

लोकतंत्र की गंगा बह रहीः झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा हो गयी है. मनोज तिवारी ने दावा किया कि इन दोनों राज्यों में भी एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में हम स्टार प्रचारक थे और हरियाणा में बढ़िया जीत हासिल की है. ऐतिहासिक विजय हुई है. जम्मू कश्मीर में भी भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है. जो लोग यह कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में खून की नदी बहेगी, वहां लोकतंत्र की गंगा बह रही है.

शराबबंदी की समीक्षा करने की जरूरतः बिहार के सिवान, गोपालगंज और छपरा में जहरीली शराब पीने से 47 लोगों की मौत हो गयी है. इस घटना पर मनोज तिवारी ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात. मनोज तिवारी ने कहा शराबबंदी को समीक्षा करने की जरूरत है. कहां चूक रह गयी है, इसे जानने की जरूरत है. इसके बाद इसमें सुधार के लिए कदम उठाये जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि, मीटिंग में सरकार के लोगों से इस बारे में चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ेंःपटना सिने फेस्टा फिल्म महोत्सव का समापन, एक्टर विकास कुमार ने की बिहार में फिल्म सिटी की मांग - Patna Cine Festa

इसे भी पढ़ेंःदरभंगा में हुई "पोखर के दुनू पार" की फिल्म स्क्रीनिंग, लॉकडाउन के दौरान हुई परेशानियों को फिल्म में दर्शाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details