नई दिल्ली: दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. रिटर्निंग ऑफिसर के सामने दाखिल किए गए हलफनामा में खुलासा हुआ है कि उनके पास 12 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है तो अचल संपत्ति के रूप में 21 करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं. चुनावी हलफनामें में अपनी आमदनी का जरिया सिंगिंग, एक्टिंग, बैंक इंट्रेस्ट आदि को बताया गया है.
दिलचस्प बात यह है कि मनोज तिवारी के पास कोई नई गाड़ी नहीं है. हालांकि उनके पास 5 पुरानी गाड़ियां हैं जिनमें मर्सिडीज बेंज से लेकर ऑडी क्यू7, इनोवा, होंडा सिटी और फॉर्च्यूनर शामिल हैं जिनकी मार्केट वैल्यू सिर्फ 19.50 लाख आंकी गई है. लेकिन पत्नी सुरभि तिवारी के नाम 3 गाड़ियां हैं जिनकी मार्केट वैल्यू 30,38,667 रुपए है.
मनोज तिवारी के पास कुल 10,50,79,037 रुपए तो पत्नी सुरभि तिवारी के पास 1,21,62,254 रुपए की चल संपत्तियां हैं. मनोज तिवारी की दो बेटियां शानविका तिवारी के पास 3,70,000 रुपए और मनोज्ञा तिवारी के पास 3,51,000 रुपए कीमत की चल संपत्तियां हैं. इस सभी को मिलाकर तिवारी 12,11,21,291 रुपए की चल संपत्ति के मालिक हैं. अचल संपत्ति के तौर पर वो 17.52 करोड़ तो पत्नी सुरभि 3.5 करोड़ की मालिक हैं. यानि दोनों की कुल अचल संपत्ति 21.02 करोड़ रुपए की है. मनोज तिारी की कुल चल और अचल संपत्तियों को मिला दें तो 33,13,21,291 रुपए की प्रॉपर्टीज के मालिक हैं.
दोनों के नाम करोड़ों की एग्रीकल्चर लैंड
अचल संपत्ति के रूप में मनोज तिवारी और उनके पत्नी के पास एग्रीकल्चर लैंड भी हैं. मार्केट वैल्यू के अनुसार, मनोज तिवारी के पास बिहार के कैमूर जिले में 1.14 करोड़ रुपए कीमत की तो पत्नी सुरभि के नाम यूपी गाजियाबाद में 2.30 करोड़ रुपए कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है. इसके अलावा मनोज तिवारी के नाम यूपी के वाराणसी में भी 2.35 करोड़ की कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी है.
कमर्शियल बिल्डिंग अपार्टमेंट, विरासती/पैतृक भूमि के रूप में भी तिवारी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं. उनके पास अंधेरी वेस्ट, मुंबई में 3 करोड़ की कीमत का एक बंग्लो भी है जिसको 2006 में खरीदा गया था. उस वक्त उसकी पर्चेजिंग कॉस्ट मात्र 31,43,448 रुपए थी.
लगातार दो साल पत्नी के नाम खरीदी 1.20 करोड़ की दो प्रॉपर्टी
इसके अलावा रेजिडेंशियल बिल्डिंग अपार्टमेंट, विरासती/पैतृक संपत्ति के रूप में मनोज तिवारी के नाम करीब 11.03 करोड़ रुपए की संपत्तियां भी हैं. साल 2021 में वेस्ट ज्योति नगर, शाहदरा, दिल्ली में भी एक प्रॉपर्टी खरीदी गई जिसकी मार्केट वैल्यू 60 लाख आंकी गई है जोकि पत्नी सुरभि के साथ ज्वाइंट प्रॉपर्टी दर्शायी गयी है. पत्नी सुरभि के नाम 2022 में भी एक और प्रॉपर्टी 60 लाख कीमती की फ्रीडम फाइटर एन्कलेव, नेब सराय, दिल्ली में खरीदी गई थी. शपथ पत्र में पत्नी के पास कुल 1.20 करोड़ कीमत की दो प्रॉपर्टीज हैं. यह दोनों ही 2021 और 2022 में खरीदी गईं थीं.