हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली नप अध्यक्ष पद के चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को पड़े बराबर वोट, ऐसे बीजेपी के हाथ लगी बाजी - MANALI MUNICIPAL COUNCIL

बीजेपी के मनोज लारजे ने मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. वहीं, उपाध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस की सुनीता शर्मा ने जीता

बीजेपी के मनोज लारजे ने जीता मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव
बीजेपी के मनोज लारजे ने जीता मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 2:28 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली को आखिरकार करीब दो महीने के बाद अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने बाजी मर ली. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों में कांटे का मुकाबला देखने को मिला. वहीं, उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस की सुनीता शर्मा को मिला.

अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे. मतदान के दौरान दोनों उम्मीदवारों को चार-चार मत मिले. ड्रॉ होने के बाद दोनों उम्मीदवारों के नाम की पर्ची डाली गई. इस प्रक्रिया में बीजेपी उम्मीदवार मनोज लारजे विजयी रहे. वहीं, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुनीता शर्मा उपाध्यक्ष चुनी गई. इससे पहले मनाली नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी का ही कब्जा था, लेकिन बीजेपी में आपसी कलह के कारण ये पद खाली हो गया. दरअसल भाजपा के तीन पार्षदों ने कांग्रेस के साथ मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था. इसके बाद नए अध्यक्ष को चुनने की कवायद शुरू हो गई थी

नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष मनोज लारजे ने कहा की,'आज मनाली नगर परिषद का उन्हें अध्यक्ष चुना गया है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं. लोगों के हित के जो भी काम हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.' इस दौरान मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि, ' अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला बराबर रहा, जबकि उपाध्यक्ष पद कांग्रेस की झोली में आया है. इससे पता चलता है कि मनाली शहर में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है.'

इस दौरान मनाली एसडीएम रमन शर्मा ने कहा कि, 'आज मनाली नगर परिषद के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं. अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मनोज लारजे और नवीन तंवर थे. दोनों को को चार-चार मत मिले, जिसके कारण दोनों के बीच मुकाबला ड्रॉ हुआ. दोनों उम्मीदवारों के नाम की पर्ची डाली गई और मनोज लारजे विजयी हुए.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली से वापस लौटते ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष दो बड़ी चुनौतियां, 24 घंटे में लेने होंगे फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details