हजारीबागः समाज में कई ऐसे लोग हैं जो प्रेरणा के स्रोत हैं. ऐसे ही एक हैं मनोज कुमार जो किसी तरह अपने परिवार वालों का भरण पोषण सड़क के किनारे दुकान लगाकर करते हैं. पिछले एक साल से मनोज मानसिक रूप से बीमार लोगों की इस तरह मदद कर रहे हैं कि आज पूरा समाज उनसे प्रभावित है.
यह कहावत भी है कि ऊपर वाला सब कुछ ले ले लेकिन दिमाग ना हरे. मानसिक रूप से विक्षिप्त इंसान भरी पूरी दुनिया में रहकर भी अकेला रहता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाता है तो वह काबिल-ए-तारीफ है. ऐसे ही एक हैं मनोज कुमार जो विक्षिप्त इंसान को बिना किसी स्वार्थ के ही मदद कर रहे हैं.
मनोज कुमार को जब भी कोई मानसिक रूप से बीमार (विक्षिप्त) व्यक्ति दिखता है तो उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर घर या उसके आसपास ले जाते हैं. फिर उसे स्नान करवाते हैं. कपड़ा अगर फटा हुआ है तो कपड़ा बदलवाते हैं तथा दाढ़ी और बाल अगर बड़े हैं तो उसे खुद से काटते हैं. जब वह साफ सुथरा हो जाता है तो खाना खिलाकर फिर उसे छोड़ देते हैं. उनका कहना है कि रखने के लिए जगह नहीं है, अगर जगह होती तो उन्हें अपने साथ ही रख लेते.
मनोज कुमार ने यह नेक काम अकेले ही शुरू किया था. धीरे-धीरे समाज के लोगों का भी साथ मिला और फिर उनका बेटा भी उन्हें सहयोग करने लगा. मनोज कुमार का घर दारू ब्लॉक के ठीक बगल में है. वो बताते हैं कि गांव में ही एक बार देखा कि एक विक्षिप्त इंसान को दुकानदार भगा रहे थे क्योंकि वह बहुत गंदा था. मदद करने की चाहत रखने के बावजूद उसकी मदद नहीं कर पा रहा था. उसी दिन से यह ठान लिया कि जो भी विक्षिप्त होगा उसे स्नान करवा कर और साफ कपड़ा पहनाने का काम करेंगे.