नई दिल्ली:देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने शनिवार को घर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार दिल्ली में चुनाव आयोग ने 85 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए घर से मतदान की व्यवस्था शुरू की है.
चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में टीम घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं से वोट ले रही है. यह सुविधा उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से मतदान केंद्र तक जाने में कठिनाई होती है. 16 मई से घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू है जो 24 मई तक चलेगी.
डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने नई दिल्ली लोकसभा सीट के लिए अपने घर से मतदान किया. जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर मतदाना कराया. यही नहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के घर भी निर्वाचन अधिकारी पहुंचे थे और उन्होंने भी घर से मतदान किया. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने सभी 7 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2024 के आम चुनावों में बुजुर्ग नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए घर पर मतदान सुविधा शुरू करके एक पहल की है.