राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ बोले- गहलोत और डोटासरा ने श्रद्धांजलि सभा में की राजनीति, यह अशोभनीय - MADAN RATHORE ON CONGRESS

मनमोहन सिंह की शोकसभा में कांग्रेस नेताओं ने साधा था केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया पलटवार.

Madan Rathore
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 6:10 PM IST

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर श्रद्धांजलि सभा में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजनीतिक बयानबाजी की है. यह अशोभनीय है.

दरअसल, कांग्रेस की ओर से पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की शोकसभा का आयोजन किया गया था. इसके बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया है.

मदन राठौड़ ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

कुछ मौके ऐसे होते हैं, जहां राजनीति नहीं करनी चाहिए : भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की शोकसभा का आयोजन किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने श्रद्धांजलि सभा में राजनीती की. ऐसे मौके पर राजनीती नहीं होनी चाहिए. कुछ पल ऐसे होते हैं, जिसमें राजनीती नहीं करनी चाहिए. कुछ संवेदनशील काम होते हैं. उनमें संवेदना व्यक्त की जाती है. कोई महापुरुष दुनिया से चला गया तो उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए. राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इस मौके पर भी जो राजनीतिक बयानबाजी की, वो अशोभनीय है.

पढ़ें :कांग्रेस ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, गहलोत-डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना - TRIBUTES TO MANMOHAN SINGH

कैबिनेट विस्तार में संगठन का दखल नहीं : कैबिनेट में विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार का और मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. इसमें संगठन कभी हस्तक्षेप नहीं करता है. यह मुख्यमंत्री का विवेक का मामला होता है. वो खुद निर्णय करते हैं. यह संवैधानिक व्यवस्था है. मंत्री कितने बनाने हैं, किसको बनाना है. यह उनके विवेक का मामला है. उन्होंने नए साल की बधाई देते हुए कहा कि साल 2024 कई मायनों में देश और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक रहा है.

प्रदेश प्रभारी पहुंचे जयपुर, लेंगे बैठक : भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के जयपुर दौरे से जुड़े सवाल पर राठौड़ ने कहा कि संगठन में बैठकें नियमित रूप से होती रहती हैं. संगठन पर्व चल रहा है. बैठकें तो होंगी ही. समय-समय पर बैठकें और चर्चा होती रहती है. कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात भी होंगी. इससे पहले उन्होंने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों की रीति-नीति की प्रशंसा की और कहा कि 2024 में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने आमजन के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल मंगवार शाम को जयपुर पहुंचे हैं और बुधवार को पार्टी नेताओं की बैठक लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details