नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल से रिहा होने पर उनकी विधानसभा पटपड़गंज के लोगों ने खुशी जताई है. लोगों का कहना है कि मनीष सिसोदिया के बाहर आने से अब उनके क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलेगी. बता दें कि पटपड़गंज विधानसभा के विधायक मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले के मामले में 17 महीने से जेल में बंद थे. सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद शुक्रवार को मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए है.
मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने को लेकर ईटीवी भारत ने उनके पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से बातचीत की. लोगों ने मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर खुशी जताई है. उनका कहना है कि मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद पटपड़गंज में विकास कार्य ठप पड़ गया था. इलाके की सड़कें, गलियों और नालियां का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया था. उम्मीद है कि उनके बाहर आने के बाद जो निर्माण कार्य बचे हुए हैं वे पूरे होंगे और नए कार्यों का भी शुभारंभ होगा.
ये भी पढ़ें :मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने से पहले शिक्षा विभाग में बड़े लेवल पर ट्रांसफर, देखें लिस्ट