नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री औरआम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के तीसरे दिन देवली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द जेल से बाहर आएंगे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद रखने का आरोप लगाया.
दरअसल, मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. रविवार को उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं साथ बैठक की. लोगों से संवाद के लिए सिसोदिया पदयात्रा भी कर रहे हैं. उनके मुताबिक पदयात्रा के साथ संगठन को भी मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पदयात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है, जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद किया गया है, उससे दिल्ली की जनता में आक्रोश है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले सत्येंद्र जैन और मुझे (सिसोदिया) जेल के अंदर बंद कर दिया. उसके बाद अरविंद केजरीवाल को षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया गया. दिल्ली की जनता केजरीवाल की गिरफ्तारी से काफी नाराज है. केंद्र सरकार किसी भी तरह से विधानसभा चुनाव 2025 तक पार्टी के दिग्गज नेताओं को जेल के अंदर बंद रखना चाहती है.