बिहार

bihar

रोहतास में गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ प्रखंड प्रमुख चुनाव, निर्विरोध निर्वाचित हुए मनीष कुमार - Election In Rohtas

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 8:57 PM IST

Election In Rohtas: रोहतास में गहमागहमी के बीच प्रखंड प्रमुख का चुनाव सम्पन्न हो गया. जहां मनीष कुमार को नया प्रखंड प्रमुख बनाया गया. वे इस चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए. उन्हें कुल 15 बीडीसी सदस्यों का वोट मिला.

Election In Rohtas
रोहतास में गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ प्रखंड प्रमुख चुनाव

रोहतास: बिहार के रोहतास में करीब एक माह पहले प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्तावके बाद से ही प्रखंड प्रमुख के चुनाव करने की बात चल रही थी. ऐसे में गुरुवार को चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई. जहां इस गहमागहमी के बीच हुए चुनाव के दौरान से प्रखंड प्रमुख के पद पर मनीष कुमार निर्वाचित हुए.

15 बीडीसी सदस्यों का मिला वोट: दअरसल, अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड प्रमुख के चुनाव में कुल 18 बीडीसी सदस्यों में पंद्रह बीडीसी सदस्य उपस्थित हुए. जबकि पूर्व प्रखंड प्रमुख समेत अन्य तीन बीडीसी सदस्य अनुपस्थित रहे. ऐसे में नियमानुकूल चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिसमें उपस्थित 15 बीडीसी सदस्यों ने मनीष कुमार उर्फ मुन्ना के प्रति आस्था जताते हुए उनके प्रखंड प्रमुख निर्वाचित होने पर मुहर लगाया.

निर्विरोध निर्वाचित हुए मनीष : इसके बाद एसडीएम ने मनीष कुमार को निर्विरोध प्रखंड प्रमुख पद पर निर्वाचित किया. वहीं, सभी बीडीसी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. बता दें कि मौके पर एसडीएम के अलावे अवर निर्वाची पदाधिकारी समेत डीसीएलआर अभिषेक कुमार अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

"सभी सदस्यों को विश्वास में लेते हुए नियमानुकूल प्रखंड क्षेत्र का विकास किया जाएगा. साथ ही प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों समेत आम जनों का सम्मान तरीके से उनका सभी कार्य किया जाएगा." - मनीष कुमार, प्रखंड प्रमुख

"डेहरी प्रखंड प्रमुख का चुनाव सफलता पूर्वक सम्पन्न करा लिया गया है. मनीष कुमार का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था, जो निर्विरोध चुने गए है." - सूर्यपताप सिंह, एसडीएम डेहरी, रोहतास

ये बीडीसी रहे शामिल: बता दें कि प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन में उपस्थित पक्ष में शामिल बीडीसी सदस्यों में प्रखंड उप प्रमुख प्रियंका कुमारी, भैंसहा पंचायत के मनीष कुमार, बरांव कला पंचायत के अमरेंद्र भास्कर, पतपुरा पंचायत के विशाल कुमार, मझियांव पंचायत के हरेंद्र कुमार, प्रभा देवी, जमुहार पंचायत के कुसुम देवी, भालूवाड़ी पंचायत के परमशिला देवी, पहलेजा पंचायत के सुधीर राम, मथुरी पंचायत के अंजुम आरा तथा बेरकप पंचायत के पूजा देवी, दहाऊर पंचायत के नंदकुमार, गंगौली पंचायत के मुकेश कुमार गुप्ता, दरिहट पंचायत के ललिता कुमारी, पतपूरा पंचायत के शमशेर सिंह शामिल थे.

इसे भी पढ़े- इसे कहते हैं किस्मत! महज 3 वोट से जीतकर मसौढ़ी के चपौर पंचायत की बनीं उपमुखिया - Panchayat Election In Masaurhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details