राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले की राजाखेड़ा विधानसभा की मनिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री को पकड़ा है. पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार, कारतूस और हथियार बनाने की अन्य सामग्री को जब्त किया है.
मनिया थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार को डीएसटी प्रभारी हैड कांस्टेबल दीनदयाल ने सूचना दी कि टांडा गांव के पास कुछ व्यक्ति अवैध हथियार बनाने का कार्य कर रहे हैं. सूचना पर एएसआई थान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया. जहां मनिया थाना पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थान सिंह उर्फ टीटू त्यागी के खेत में समरसेबल पर बने कमरे का घेरा दिया गया. जहां टीम को मौके पर दो व्यक्ति अवैध हथियार बनाते पाए गए.