मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में दोनों पैरों से दिव्यांग महिला ने सुनाई आपबीती तो विधायक ने घर में लगवा दिया बोरवेल - Rewa MLA Helps Divyang Woman - REWA MLA HELPS DIVYANG WOMAN

रीवा जिले के मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने एक बेहद जरूरतमंद व दोनों पैरों से दिव्यांग महिला की फरियाद सुनी. दोनों पैरों से दिव्यांग होने के कारण महिला पानी भरने के लिए परेशान थी. इसलिए विधायक ने उसके घर पर बोरिंग मीशन भेजकर बोरवेल करवा दिया.

Mangawan MLA Narendra Prajapati
विधायक नरेंद्र प्रजापति को दिव्यांग महिला ने सुनाई आपबीती (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 11:18 AM IST

रीवा।मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत दुबहई कला का दौरा किया था. इस दौरान गांव में गरीब और दोनों पैरो से दिव्यांग मालती कोल को देखकर विधायक रुक गए और उसका हाल जाना. सड़क पर ही विधायक ने मालती की फरियाद सुनी. महिला ने बताया था कि बीते कुछ माह पूर्व ही दुर्घटना के दौरान उसके दोनो पैर कट गए. हादसे के कुछ माह बाद उसके पति का देहांत हो गया. जिसके बाद से वह पूरी तरह से असहाय हो गई है.

दोनों पैरों से दिव्यांग महिला के घर में लगवा दिया बोरवेल (ETV BHARAT)

पानी की समस्या बताई थी महिला ने

असहाय मालती की गरीबी, उसके हालात और टूटे आशियाने को देखकर विधायक नरेंद्र प्रजापति का मन विचलित हो गया. मालती का कहना था कि उसके घर पर पानी की सबसे बड़ी समस्या है. पानी के लिए उसे दूर जाना पड़ता है. दिव्यांग होने के चलते पानी लाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके बाद विधायक ने मालती को आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से पीड़ित परिवार को जोड़ने का काम किया जाएगा और जल्द ही मालती को अब पेयजल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

पानी की समस्या बताई थी महिला ने (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा के कई इलाकों में जलसंकट, बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं लोग, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने घेरा मुरैना कलेक्ट्रेट, नल-जल योजना के दावों पर फिर उठे सवाल

हर जरूरतमंद की मदद करेगी सरकार

विधायक ने चंद महीने के भीतर ही मालती कोल के घर एक बोरिंग मशीन वाली गाड़ी भेजी. कुछ घंटों के अंदर ही बोर हो गया. अब जल्द ही बोर में हैंडपंप भी लगाया जाएगा, जिसे मालती और गांव के अन्य लोग उससे पानी भर सकेंगे. विधायक नरेंद्र प्रजापति ने बताया "क्षेत्र में जो भी ऐसे असहाय हैं, वह उनकी हरसंभव मदद करेंगे. साथ ही उन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़ने का काम करेंगे." मालती कोल के अलावा भी क्षेत्र के अन्य इलाकों में गरीब परिवार के घरों में बोर की व्यवस्था कराई जा चुकी है. जरूरतमंद, असहाय और पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगो की सहायता करने के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहेंगे.

Last Updated : Jul 11, 2024, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details