रीवा।मनगवां से बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत दुबहई कला का दौरा किया था. इस दौरान गांव में गरीब और दोनों पैरो से दिव्यांग मालती कोल को देखकर विधायक रुक गए और उसका हाल जाना. सड़क पर ही विधायक ने मालती की फरियाद सुनी. महिला ने बताया था कि बीते कुछ माह पूर्व ही दुर्घटना के दौरान उसके दोनो पैर कट गए. हादसे के कुछ माह बाद उसके पति का देहांत हो गया. जिसके बाद से वह पूरी तरह से असहाय हो गई है.
पानी की समस्या बताई थी महिला ने
असहाय मालती की गरीबी, उसके हालात और टूटे आशियाने को देखकर विधायक नरेंद्र प्रजापति का मन विचलित हो गया. मालती का कहना था कि उसके घर पर पानी की सबसे बड़ी समस्या है. पानी के लिए उसे दूर जाना पड़ता है. दिव्यांग होने के चलते पानी लाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके बाद विधायक ने मालती को आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से पीड़ित परिवार को जोड़ने का काम किया जाएगा और जल्द ही मालती को अब पेयजल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |