उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीलू रौतेली मातृ शक्ति क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी मंगलमय राइजिंगसन टीम हल्दूखाता, रितु अमोली वुमेन ऑफ द टूर्नामेंट - womens cricket - WOMENS CRICKET

उत्तराखंड में महिलाओं को खेलों से जोड़ने की अच्छी पहल हो रही है. इसी क्रम में पौड़ी जिले के कोटद्वार में पहली बार तीलू रौतेली मातृ शक्ति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मंगलमय राइजिंगसन टीम हल्दूखाता ने पहली बार आयोजित हुए इस टूर्नामेंट को जीत लिया. रीना जखमोली वुमेन ऑफ द मैच रहीं. रितु अमोली को वुमेन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.

WOMENS CRICKET
कोटद्वार समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 6, 2024, 7:11 AM IST

कोटद्वार: तीलू रौतेली मातृ शक्ति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है. उत्तराखंड की मातृ शक्ति के हाथों में आज तक आपने दरांती कुदाली देखी होगी लेकिन मातृ शक्ति के हाथों में पहली बार आधुनिक क्रिकेट मैदान में बल्ला और गेंद दिखाई दी.

मंगलमय राइजिंगसन टीम हल्दूखाता ने क्रिकेट प्रतियोगिता जीती

कोटद्वार सत्तीचौड़ महादेव क्रिकेट मैदान में पहली बार 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया. टूर्नामेंट का 30 मार्च को भव्य रूप से आगाज किया गया था. गढ़वाल की वीर नारी तीलू रौतेली मातृ शक्ति क्रिकेट लीग में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया. मंगलमय राइजिंगसन टीम हल्दूखाता विजेता बनी.

कोटद्वार में तीलू रौतेली क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई

फाइनल मुकाबले का टाॅस हल्दूखाता टीम ने जीता टाॅस का और झंडा चौक टाइटल्स टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. झंडा चौक की टीम निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट पर 51 ही बना सकी. हल्दूखाता की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट गंवा कर 8 ओवरों में 52 बना कर कोटद्वार के इतिहास में पहली महिला क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम कर ली.

कोटद्वार में पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

विजेता टीम हल्दूखाता राइजिंगसन को नकद धनराशि 15 हजार रुपए और ट्राफी प्रदान की गई. मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश के प्रभारी प्रमेन्द्र बिष्ट ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक की महिलाओं का क्रिकेट टूर्नामेंट सुखद अनुभव रहा. प्रतियोगिता आगामी वर्ष भी भव्य रूप से आयोजित की जायेगी. अगले वर्ष उत्तराखंड के सभी जिलों टीमों को आमंत्रित किया जायेगा.

मातृ शक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में वुमेन ऑफ द मैच रीना जखमोला रहीं. रीना ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 14 रन का अहम योगदान दिया. प्रतियोगिता की वुमेन ऑफ द टूर्नामेंट हल्दूखाता राइजिंगसन की बल्लेबाज रितु अमोली रहीं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 144 रन बनाए. इसके साथ ही रितु ने 7 विकेट लेकर ऑलराउंडर प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिता के आयोजक प्रेम सिंह नेगी ने बताया 30 वर्ष से अधिक की महिलाओं में खेल के प्रति जागरूकता है. इस तरह की खेल प्रतियोगिता होने से मातृ शक्ति के साथ साथ नौनिहालों में खेल के लिए रुझान बढ़ेगा. कोटद्वार के युवाओं में शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिता में भविष्य उज्ज्वल बनेगा. आयोजन समिति में शिवानंद लखेड़ा, यूथ फाउंडेशन प्रभारी जयवीर नेगी, जयदेव, फाउंडेशन प्रभारी सुधांशु थपलियाल शामिल थे. सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने फाइनल मैच का आनंद लिया.
ये भी पढ़ें:

  1. गोपेश्वर में महिलाओं ने बल्ले से लगाए चौके और छक्के, मतदान के लिए किया जागरूक
  2. दरांती, कुदाल चलाने वाली महिलाओं ने थामा बल्ला और गेंद, जमकर की चौके-छक्कों की बरसात
  3. WATCH: 'फ्लावर' नहीं 'फायर' हैं उत्तराखंड की महिलाएं, क्रिकेट में आजमाये हाथ, बदला 'रिवाज'

ABOUT THE AUTHOR

...view details