बेरीनाग: मनगड़ गांव उपजाऊ और वर्ष भर हरा-भरा रहने वाला गांव था. इस गांव में सब्जी समेत अन्य फसलों का बहुत अच्छा उत्पादन होता है. एक दशक पूर्व मनगड़ गांव से 300 मीटर दूरी पर एक खड़िया खान स्वीकृत हो गई, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया था, लेकिन ग्रामीणों की एक ना चली. ग्रामीणों ने आपबीती बताते हुए कहा कि प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा आज उन्हें भुगतना पड़ रहा है. बहरहाल डीएम ने अग्रिम आदेश तक खड़िया खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
12 सिंतबर को जमींदोज हुए थे मकान:बता दें कि खड़िया खान के पास बीते दिन भूस्खलन हुआ था, जिससे 6 घर ध्वस्त हो गए थे. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. घटना के बाद प्रशासन ने इस समस्या का स्थाई समाधन करने की बात कही थी. इससे पहले भूस्खलन होने से पंचायत घर भी ध्वस्त हो गया था.
खड़िया खनन को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा:पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव को खड़िया खनन से हो रहे खतरे के संबंध में कई स्थानों पर समस्या को रखा गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ और भारी भरकम मशीनों ने खेतों को खोदकर खड़िया निकालने का काम किया. उन्होंने कहा कि खाड़िया खनन से जुड़े अधिकरियों ने गांव का भी रूख नहीं किया. गांव की सैकड़ों नाली भूमि खड़िया खनन की भेंट चढ़ गई. ग्रामीण कल्याण ने बताया कि गांव में इस तरह का मौहाल कभी नहीं देखा, आज जिंदगी भर की मेहनत से बनाया हुआ घर खड़िया खनन की गलती के कारण जमीदोंज हो गया है. वहीं, स्थानीय महिलाओं ने बताया कि घरों के अंदर रखे हुए गहने और खाद्य सामान सब मलबा में दब गया है.
आपदाग्रस्त मनगड़ गांव पहुंचे डीएम-एसपी:आज सुबह डीएम विनोद गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव मनगड़ गांव पहुंचे और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और आपदा प्रभावितों का हालचाल जानकर पूरी मूदद करने का भरोसा दिलाया. साथ ही सात परिवारों को 1लाख 30 हजार रुपए के चेक वितरित किए. इस दौरान डीएम और एसपी ने आपदा प्रभावित परिवारों को हाईस्कूल चामाचैड़ में शिफ्ट करने और उन परिवारों के लिए खाना और जानवरों के लिए चारा व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके अलावा आपदा को देखते हुए राजस्व निरीक्षक और राजस्व उप निरीक्षक को तैनात किया गया है.
बाहरी क्षेत्रों से पहुंच रहे खनन माफिया: पिपली में स्थित खड़िया खान में बाहरी क्षेत्रों से आकर खनन माफियाओं ने नियमों को ताक पर रखकर खनन कर मोटी कमाई तो की, लेकिन उसका खामियाजा मनगड़ गांव के ग्रामीणों को आज भुगतना पड़ रहा है. अनियोजित तरीके से किए गए खनन को रोकने की जहमत कभी खनन विभाग नहीं उठा पाया.
एक दर्जन मकान खतरे की जद में:क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद पुरानाथल, कांडे किरौली, पांखू और राईआगर सहित अन्य क्षेत्रों में एक दर्जन मकान खतरे की जद में आ गए हैं. एसडीएम यशवीर सिंह ने बताया कि सभी स्थानों पर क्षति का आंकलन किया जा रहा है.