मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में अब तक खाट पर मरीज को लेकर एंबुलेंस तक पहुंचा जाता था लेकिन अब स्थिति ये है कि मरीज को अस्पताल के अंदर भी सीधे खाट पर ही लेकर जाना पड़ रहा है. रविवार रात ऐसी ही कुछ घटना हुई.
एमसीबी में घायल मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस: विधानसभा क्षेत्र के छिपछिपी में रहने वाली दशमत बाई नाम की महिला का पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया. बताया जा रहा है कि महिला गांव की नदी में बैलों को पानी पिलाने के लिए लेकर गई थी. वहां दो बैल अचानक लड़ने लग गए. जिसके बाद महिला के पैर में गंभीर चोट लग गई. इस घटना के बाद महिला के बेटे परमेश्वर सिंह ने एंबुलेंस को फोन किया. जिसके बाद अस्पताल से एंबुलेंस फिलहाल उपलब्ध नहीं होने की बात बताई गई और अपनी सुविधा से मरीज को अस्पताल लेकर आने को कहा गया. इसके बाद परिजन गंभीर घायल मरीज को खाट पर लिटाकर गांव में मौजूद पिकअप के जरिए 20 किलोमीटर दूर मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मरीज को ना एंबुलेंस मिली ना स्ट्रेचर (ETV Bharat Chhattisgarh)
खाट पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे. एंबुलेंस को फोन किया तो उन्होंने कहा कि एंबुलेंस अभी बैकुंठपुर जा रही है, आप अपनी सुविधा से अस्पताल ला सकते हैं. मरीज का पैर टूटा है.:परमेश्वर सिंह, घायल महिला का बेटा
मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना स्ट्रेचर ना वार्ड ब्वॉय: अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीज और परिजनों की समस्या कम नहीं हुई. पिकअप से अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज के परिजनों को ना वार्ड ब्वॉय मिला और ना ही स्ट्रेचर मिला. जिसके बाद परिजन खुद खाट पर लेटी मरीज को लेकर अस्पताल के अंदर तक गए.तब जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज शुरू हो सका.
मनेंद्रगढ़ में 108 की सुविधा नहीं मिलने से पिकअप में मरीज लेकर पहुंचे परिजन (ETV Bharat Chhattisgarh)
ऑफिस में नहीं मिले CMHO: ETV भारत ने जब इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे से जानकारी लेने की कोशिश की तो ना ही वे अपने ऑफिस में मिले और ना ही उन्होंने फोन रिसीव किया. ऑफिस में मौजूद दूसरी स्टाफ ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी फील्ड में गए हैं.
मनेंद्रगढ़ में एंबुलेंस देरी से मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
एंबुलेंस नहीं मिलने और देरी से पहुंचने पर लगेगी पैनाल्टी: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी माना कि कई मरीजों को एंबुलेंस मिलने में देरी हो रही है. इस देरी के लिए उन्होंने बताया कि डायल 108 में एंबुलेंस के लिए फोन करने पर टेक्नीकली फोन पहले 112 पर लग रहा है इसके बाद 108 पर फोन जा रहा है. इस वजह से कुछ देरी हो रही है. मंत्री ने कहा कि इसके लिए विभाग को डायल 108 को अलग रखने उन्होंने निर्देश दिया है. मंत्री ने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में एंबुलेंस पहुंचने पर जितने मिनट देरी हो रही है उसके हिसाब से पैनाल्टी लगाई जाएगी ताकि किसी भी मरीज और उनके परिजनों को समय के चलते हानि ना हो.