छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को 20 साल की सजा

Manendragarh Chirmiri Bharatpur मनेंद्रगढ़ कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को एक युवक की चिकनी चुपड़ी बातों मे आ गई और घर छोड़कर उसके साथ भाग गई. बेटी की चारों ओर तलाश करने के बाद पिता ने पुलिस में गुहार लगाई. जिसके बाद लड़की मिली. आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने आरोपी को बड़ी सजा सुनाई है.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 9:20 AM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ कोर्ट ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सजा सुनाई है. दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर लगाए गए धाराओं के आधार पर अर्थदंड से भी दंडित किया है. अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी (पॉक्सो) मनेंद्रगढ़ आनंद प्रकाश दीक्षित की अदालत ने यह फैसला सुनाया है.

शादी का झांसा देकर भगा ले गया था आरोपी:अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जीएस राय ने बताया, "27 सितंबर 2020 को पीड़िता को शादी का झांसा देकर अभियुक्त भगा ले गया था. जंगल के रास्ते वह जैतपुर थाना क्षेत्र के अपने गांव में घर ले गया. वहां अभियुक्त ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद अभियुक्त ने कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया."

नाबालिग के पिता की शिकायत पर एक्शन: दूसरी ओर बेटी की चारों ओर तलाश करने के बाद पिता ने पुलिस में गुहार लगाई. पीड़िता के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत जनकपुर पुलिस थाना में दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर जनकपुर थाना पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से धर दबोचा और नाबालिग को छुड़ाया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और अभियोग पत्र दाखिल किया.

विभिन्न धाराओं के तहत 20 साल की सजा: न्यायाधीश ने मध्य प्रदेश के जैतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अभियुक्त को दोषी पाया. कोर्ट ने उसे धारा 363 के अपराध में 2 साल के सश्रम कारावास, धारा 366 के तहत 5 साल सश्रम कारावास और धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. साथ ही सभी धाराओं में आरोपी को अर्थदंड से भी दंडित किया.

शपथ पत्र देकर युवती से शादी का झूठा वादा, फिर सालों तक दुष्कर्म, असलियत सामने आने के बाद आरोपी गिरफ्तार
शर्मनाक! 70 साल की बुजुर्ग महिला से 20 साल के युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में नाबालिग से दुष्कर्म कर किया गर्भवती, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details