ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के शिव मंदिर, महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा - MAHASHIVRATRI 2025

एमसीबी में जटाशंकर गुफा, अमृतधारा जलप्रपात, सिद्ध बाबा पहाड़ और दूसरे शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा और जलाभिषेक किया जाएगा.

Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2025, 9:18 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले में कई ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के शिव मंदिर हैं, जहां महाशिवरात्रि के दिन भव्य अनुष्ठान होंगे. बिहारपुर गांव के बैरागी से लगभग 12 किलोमीटर दूर घने जंगल में पहाड़ी के नीचे स्थित जटाशंकर गुफा एक अद्भुत प्राकृतिक स्थल है. जहां शिवलिंग विराजमान है. यह गुफा शिव भक्तों के लिए गहरी आस्था का केंद्र है. जिससे यह स्थान और भी दिव्य नजर आता है. घने जंगलों के बीच स्थित होने के कारण यहां का वातावरण काफी शांत और ध्यान साधना के लिए उपयुक्त माना जाता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और गुफा में ध्यान साधना करते हैं.

इसके साथ ही अमृतधारा जलप्रपात हसदेव नदी पर स्थित है. यह जलप्रपात लगभग 90 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शिव मंदिर की दिव्यता इस स्थान को विशेष बनाती है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशाल मेला लगता है. भक्त दूर दूर से आकर जलाभिषेक कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं. जलप्रपात के पास स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे यह स्थान आध्यात्मिकता से भर जाता है.

Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिद्ध बाबा धाम: वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगभग 1 किलोमीटर अंदर स्थित सिद्ध बाबा पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. इस पहाड़ पर केदारनाथ की तर्ज पर एक भव्य शिव मंदिर बनाया जा रहा है, जो आने वाले समय में इस क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सकता है. यहां शिवलिंग की स्थापना एक प्राचीन परंपरा के तहत की गई है. महाशिवरात्रि के दिन यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रभु श्री राम ने की शिवलिंग की स्थापना: भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित घघरा गांव का शिव मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है. लोग बताते है कि यहां भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान शिवलिंग की स्थापना की थी. इस कारण यह स्थान रामायणकालीन महत्व रखता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.

Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिरमिरी में स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. यह मंदिर ऊंचाई पर स्थित होने के कारण दूर से ही दिखाई देता है. महाशिवरात्रि के दिन यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में आकर भगवान शिव की आराधना करते हैं.

Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिरमिरी का जगरनाथ मंदिर भी धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. यह मंदिर भगवान शिव और विष्णु दोनों की उपासना का केंद्र है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक और विशेष आरती का आयोजन किया जाता है.

महाशिवरात्रि 2025: धमतरी बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की बारात, मंगल गीत पर नाचते झूमते शिव भक्त
ब्रह्मदेव ने कराया था हटकेश्वरनाथ धाम का निर्माण, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का होगा भव्य विवाह
आस्था से बढ़कर कुछ नहीं! जगमग रोशनी होगी, भगवान कोटय्या पहाड़ी से उतरकर आशीर्वाद देंगे

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले में कई ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के शिव मंदिर हैं, जहां महाशिवरात्रि के दिन भव्य अनुष्ठान होंगे. बिहारपुर गांव के बैरागी से लगभग 12 किलोमीटर दूर घने जंगल में पहाड़ी के नीचे स्थित जटाशंकर गुफा एक अद्भुत प्राकृतिक स्थल है. जहां शिवलिंग विराजमान है. यह गुफा शिव भक्तों के लिए गहरी आस्था का केंद्र है. जिससे यह स्थान और भी दिव्य नजर आता है. घने जंगलों के बीच स्थित होने के कारण यहां का वातावरण काफी शांत और ध्यान साधना के लिए उपयुक्त माना जाता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और गुफा में ध्यान साधना करते हैं.

इसके साथ ही अमृतधारा जलप्रपात हसदेव नदी पर स्थित है. यह जलप्रपात लगभग 90 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शिव मंदिर की दिव्यता इस स्थान को विशेष बनाती है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशाल मेला लगता है. भक्त दूर दूर से आकर जलाभिषेक कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं. जलप्रपात के पास स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे यह स्थान आध्यात्मिकता से भर जाता है.

Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिद्ध बाबा धाम: वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगभग 1 किलोमीटर अंदर स्थित सिद्ध बाबा पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. इस पहाड़ पर केदारनाथ की तर्ज पर एक भव्य शिव मंदिर बनाया जा रहा है, जो आने वाले समय में इस क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सकता है. यहां शिवलिंग की स्थापना एक प्राचीन परंपरा के तहत की गई है. महाशिवरात्रि के दिन यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रभु श्री राम ने की शिवलिंग की स्थापना: भरतपुर ब्लॉक मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित घघरा गांव का शिव मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है. लोग बताते है कि यहां भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान शिवलिंग की स्थापना की थी. इस कारण यह स्थान रामायणकालीन महत्व रखता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और दूर-दूर से श्रद्धालु यहां भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.

Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिरमिरी में स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. यह मंदिर ऊंचाई पर स्थित होने के कारण दूर से ही दिखाई देता है. महाशिवरात्रि के दिन यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में आकर भगवान शिव की आराधना करते हैं.

Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

चिरमिरी का जगरनाथ मंदिर भी धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. यह मंदिर भगवान शिव और विष्णु दोनों की उपासना का केंद्र है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां शिवलिंग पर जलाभिषेक और विशेष आरती का आयोजन किया जाता है.

महाशिवरात्रि 2025: धमतरी बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की बारात, मंगल गीत पर नाचते झूमते शिव भक्त
ब्रह्मदेव ने कराया था हटकेश्वरनाथ धाम का निर्माण, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का होगा भव्य विवाह
आस्था से बढ़कर कुछ नहीं! जगमग रोशनी होगी, भगवान कोटय्या पहाड़ी से उतरकर आशीर्वाद देंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.