महिलाओं की नाइट ड्यूटी सुनसान इलाके में, 15 महीने से सैलरी नहीं मिली, इन दावों के साथ एमसीबी में स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर - Manendragarh Chirmiri Bharatpur - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
Health Workers on Strike मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. एसडीएम कार्यालय के पास स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में एमसीबी जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों ने मनेंद्रगढ़ एसडीएम कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया.
स्वास्थ्य कर्मचारी आज से हड़ताल पर (ETV Bharat)
संविदा कर्मियों का पैसा किसी दूसरे मद में खर्चने के आरोप : स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अरुण ताम्रकार ने बताया, "संविदा के तहत कार्य करने वाले कर्मचारियों को दस से पंद्रह महीने का कार्य आधारित वेतन नहीं मिला है. जानकारी मिली है कि इनके वेतन का जो पैसा था, वह किसी अन्य मद में खर्च कर दिया गया है."
"वर्तमान में महिला कर्मचारियों को गांव के सुनसान इलाकों में ड्यूटी कराई जा रही है, उसे 8 किलोमीटर के भीतर कराई जाए. साथ ही कांकेर जिले में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक की सेवा समाप्त की गई है, उन्हें तत्काल बहाल किया जाए." - अरुण ताम्रकार, जिला अध्यक्ष, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
महिला कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित : एसडीएम कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन के दौरान महिला कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखी. उनकी मांग है कि हमें ग्रामीण क्षेत्र के आबादी वाले क्षेत्र में कार्य कराया जाए, जिससे की हमारी सुरक्षा बनी रहे." अब देखना होगा कि इन स्वास्थ्य कर्मियों का बकाया वेतन और उनकी मांगों को कब पूरा किया जाता है.