छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी में गैस सिलेंडर में लगी आग से पूरा घर जलकर खाक, बाल-बाल बचे घरवाले - Gas cylinder fire in Chirmiri

एमसीबी में गुरुवार को गैस सिलेंडर में लगी आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया. आगजनी के समय घर में महिला और बच्चे थे. गनिमत रही कि महिला और बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. समय रहते वो घर से बाहर आ गए.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Gas cylinder fire
एमसीबी में गैस सिलेंडर में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:14 PM IST

गैस सिलेंडर में लगी आग (ETV Bharat)

मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:जिले में घरेलू गैस सिलेंडर से रिसाव और आगजनी का मामला सामने आया है. यहां एक महिला शाम के समय घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही था. उस समय महिला के साथ उसके बच्चे भी थे. तभी अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ. देखते ही देखते पूरे कमरे में आग लग गई. महिला ने भाग कर किसी तरह अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरी घटना मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नगर पालिक निगम चिरमिरी के डोमनहील क्षेत्र की है. यहां गुरुवार शाम को एक घर में आगजनी की घटना घटी. घटना के समय महिला अपने घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. उसका दो साल का बच्चा उसके साथ में था. तभी अचानक से घर में लगे हुए एलपीजी गैस सिलेंडर से रिसाव होते ही उसमें आग लग गई. महिला ने किसी तरह अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई. आग पूरे कमरे में लग गई.

पुलिस के जवान ने आग पर पाया काबू:जैसे ही इस घटना की जानकारी चिरमिरी पुलिस को लगी. पुलिस ने तत्काल ही आग बुझाने का प्रयास किया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, इस आगजनी में पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया.

"आज ही गैस सिलेंडर को भरवारा गया था.घटना के वक्त अपने घर में खाने की तैयारी कर रही थी. उस वक्त मेरा बच्चा मेरे साथ में था. जैसे यह आग लगी, मैं अपने बच्चों को लेकर घर से भाग गई."-गृहणी

निगम की अग्निशमन विभाग की उदासीनता:प्रत्ययदर्शियों की मानें तो इस घटना को लेकर उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ-साथ नगर पालिका निगम चिरमिरी के अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन अग्निशमन विभाग की उदासीनता यहां देखने को मिली. विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. वहीं, तीन माह से गाड़ी खराब होने की बात अग्निशमन विभाग की ओर से कही गई.

"जैसी ही इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई, तत्काल घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया." - शेषनारायण सिंह, चौकी प्रभारी

बता दें कि इस घटना में एक जवान घायल हुआ है. वहीं, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है. वहीं, आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को जानकारी देने के बाद भी टीम मौके पर नहीं पहुंची.

कोरबा में पूर्व मंत्री के घर के पास भीषण आग, खाक हुआ लाखों का माल, फायरब्रिगेड कर्मी घायल - Massive Fire In Korba
रीजनल ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी आग पर सामने आई जांच रिपोर्ट, खुलासे से मची खलबली - fire in regional store room
भिलाई के जामुल इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग, फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान - Massive fire in Jamul

ABOUT THE AUTHOR

...view details