पिथौरागढ़: भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा 'खेलो इंडिया' के तहत कश्मीर के गुलमर्ग में स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस आयोजित की गई. जिसमें धारचूला की मेनका गुंज्याल (Maneka Gunjyal) ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल अपने नाम करके जीत का परचम लहराया है. मेनका ने प्रतियोगिता में 4500 मीटर से अधिक ऊंची पीर पंजाल रेंज में सार्क फिंन स्कीइंग डाउन किया है. मेनका की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों समेत उत्तराखंड के लोगों में खुशी की लहर है.
'खेलो इंडिया' में मेनका गुंज्याल ने उत्तराखंड का बढ़ाया मान:पर्वतारोहण के क्षेत्र में लगातार अपनी पहचान बना रही विकासखंड धारचूला के गूंजी गांव निवासी मेनका गुंज्याल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 'खेलो इंडिया' प्रतियोगिता में उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. मेनका ने गुलमर्ग कश्मीर स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में 4500 मीटर से अधिक ऊंची पीर पंजाल रेंज में सार्क फिंन स्कीइंग डाउन किया है. मेनका ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतकर मेनका ने नया इतिहास रचा है.