सुलतानपुर: मेनका गांधी 1 अप्रैल से अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार एक्टिव हैं. जनता के बीच पहुंच कर टिकट मिलने पर आभार जता रही हैं. सुलतानपुर का टिकट पांचवी लिस्ट में घोषित हुआ, उससे पहले टिकट को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.
खास तौर पर वरुण गांधी को लेकर आम जनमानस में चर्चा कुछ ज्यादा ही थी. बहरहाल, मेनका गांधी के टिकट की घोषणा के बाद पहले दिन क्षेत्र में पहुंची मेनका गांधी लगातर वरुण गांधी और अपने टिकट को लेकर बयान से बचती रहीं लेकिन, जनता के सामने दिल का दर्द जुबान पर आ ही गया.
सुलतानपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपने मन का दुख इशारों-इशारों में लोगों के सामने बयान कर दिया. मेनका ने लोगों को बताया कि उनके टिकट को लेकर दुविधा थी लेकिन, आप लोगों के प्यार ने मुझे यहां खीच लिया. सुलतानपुर के लोग इतने ताकतवर हैं कि पहाड़ों को भी इधर से उधर कर सकते हैं.