मंदसौर: जिले में शुक्रवार को फिर धर्म परिवर्तन के मद्देनजर एक युवक ने अपनी घर वापसी की है. ग्राम अलावदा खेड़ी के 28 वर्षीय युवक फैजान रिजवी ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है. हिंदू वाहिनी संगठन के सानिध्य में गायत्री शक्तिपीठ स्थित मंदिर में कर्मकांड कर फैजान का धर्म परिवर्तन कराया गया.
फैजान धर्म परिवर्तन कर बना अंगद सनातनी
हिंदू वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत ने पंडितों की सहमति के बाद उसका नामकरण करते हुए उसे अंगद सनातनी नाम दिया है. युवक की घर वापसी की इच्छा के मद्देनजर पिछले एक हफ्ते से उसके लिए वैदिक कर्मकांड चल रहे थे. शुक्रवार की सुबह सबसे पहले उसे गाय के गोबर, गोमूत्र और गंगाजल के अलावा तुलसी और दूध से स्नान करवाकर उसका शुद्धिकरण किया गया.
शुद्धिकरण के बाद कराई गई घर वापसी
पंडित नरेश चंद्र त्रिवेदी और उनके सहयोगियों ने शुद्धिकरण कराने के बाद घर वापसी का अनुष्ठान शुरू किया. शक्तिपीठ में करीब 5 घंटे तक चले इस अनुष्ठान के बाद उनका नामकरण किया गया. युवक ने बताया कि, ''उसकी बचपन से ही सनातन धर्म में गहरी आस्था है और दूसरे संप्रदाय में जन्म लेने के बावजूद वह पहले भी मंदिरों और धार्मिक अनुष्ठानों में जाता रहता था.''