मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने लगाया जोर 'मोदी के राज में अमीरों की मौज, गरीबों का जीना मुश्किल' - Digvijay singh jansabha mandsaur

मंदसौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सभा की. दिग्विजय सिंह ने कहा "मोदी के राज में अमीर और अमीर हो गए, जबकि गरीबों का जीना मुशिक्ल हो गया है."

Digvijay Singh targets Modi Government
दिग्विजय सिंह के निशाने पर मोदी सरकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 6:42 PM IST

मंदसौर।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंदसौर लोकसभा सीट के गरोठ और सीतामऊ में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के पक्ष में आम सभाओं को संबोधित किया. दिग्विजय सिंह भाजपा की मोदी और मोहन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने दोनों सरकारों को किसान और आमजन विरोधी बताया. उन्होंने मोदी सरकार पर देश को चंद पूंजीपतियों को सौंप देने का भी आरोप लगाया. एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनने के बाद गरोठ को नया जिला बनाने का वादा उन्होंने किया.

मोदी सरकार आमजन विरोधी है

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा "उनकी सरकार आमजन विरोधी है. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब आम वस्तुओं की कीमतें बिल्कुल लिमिट में थीं. लेकिन आज किसानों के उपयोग में आने वाले खाद और कृषि उपकरणों के अलावा डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. जबकि किसानों की फसलों के दाम औंधे मुंह गिर गए." सोयाबीन के भाव केवल 5000 रुपये तक सीमित रहने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा "उनकी सरकार के कार्यकाल में केवल दो कुंतल सोयाबीन में एक तोला सोना आ जाता था. जबकि आज किसान 15 कुंतल सोयाबीन बेचकर भी उतना सोना नहीं खरीद पा रहा है."

ALSO READ:

राजगढ़ में बंपर वोटिंग के क्या मायने, दिग्विजय सिंह की चुनावी सियासत में ‘जनाज़ा’ या जीत का ‘जुलूस

बड़ा विचित्र है राजगढ़ लोकसभा सीट का गणित, BJP मोदी, कांग्रेस जनता तो जनता भगवान भरोसे

इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया "मोदी सरकार ने देश की 70 प्रतिशत पूंजी केवल100 पूंजीपति लोगों के हाथों गिरवी रख दी है. 10 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादे किए थे कि वह किसानों की आय दोगनी करेंगे और देश के बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की गारंटी भी दी थी. लेकिन वह अपने वादों में असफल रहे हैं. कांग्रेस गरीब को मदद करने वाली गांधीवादी विचारधारा वाली पार्टी वाली है. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता."

ABOUT THE AUTHOR

...view details