मंदसौर।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंदसौर लोकसभा सीट के गरोठ और सीतामऊ में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के पक्ष में आम सभाओं को संबोधित किया. दिग्विजय सिंह भाजपा की मोदी और मोहन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने दोनों सरकारों को किसान और आमजन विरोधी बताया. उन्होंने मोदी सरकार पर देश को चंद पूंजीपतियों को सौंप देने का भी आरोप लगाया. एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनने के बाद गरोठ को नया जिला बनाने का वादा उन्होंने किया.
मोदी सरकार आमजन विरोधी है
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा "उनकी सरकार आमजन विरोधी है. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब आम वस्तुओं की कीमतें बिल्कुल लिमिट में थीं. लेकिन आज किसानों के उपयोग में आने वाले खाद और कृषि उपकरणों के अलावा डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. जबकि किसानों की फसलों के दाम औंधे मुंह गिर गए." सोयाबीन के भाव केवल 5000 रुपये तक सीमित रहने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा "उनकी सरकार के कार्यकाल में केवल दो कुंतल सोयाबीन में एक तोला सोना आ जाता था. जबकि आज किसान 15 कुंतल सोयाबीन बेचकर भी उतना सोना नहीं खरीद पा रहा है."
ALSO READ: |