मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमानत की कागजी कार्रवाई के लिए मांगी 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने हेड कांस्टेबल के उड़ाए होश - MANDSAUR HEAD CONSTABLE BRIBE CASE

मंदसौर के भानपुरा थाने के हेड कांस्टेबल को लोकायुक्त ने 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई.

Mandsaur bhanpura thana Head Constable taking
रिश्वत लेने के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Dec 17, 2024, 1:59 PM IST

मंदसौर: लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने सोमवार को मंदसौर के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल पर आरोप था कि उसने कागजी कार्रवाई के एवज में शिकायतकर्ता से 15 हजार रु की घूस मांगी थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने हेड कांस्टेबल की शिकायत लोकायुक्त उज्जैन से की. शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने प्लान बनाकर थाने में घूस लेते कांस्टेबल को ट्रैप किया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भानपुरा थाने में 22 नवंबर को एक रिटायर्ड फौजी श्रवण कुमार ने जमीन विवाद में तूफान सिंह, ईश्वर सिंह और मांगीलाल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था. इस केस में तूफान सिंह और ईश्वर सिंह को जमानत देने की कागजी कार्रवाई के ऐवज में हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान उनके परिजन से लगातार 15 हजार रु की डिमांड कर रहा था. रिश्वत मांगे जाने की शिकायत तूफान सिंह के भाई पप्पू सिंह ने उज्जैन एसपी अनिल विश्वकर्मा से की, जिसके बाद डीएसपी सुनील तालान की टीम ने सोमवार को भानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करने की योजना बनाई.

15 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV Bharat)

बीते 15 दिनों में दूसरी बार रिश्वतखोर के खिलाफ लोकायुक्त का प्रहार

शिकायत कर्ता पप्पू सिंह ने बताया, " मेरे भाई के खिलाफ भानपुरा थाना में FIR दर्ज हुई थी. जिसमें जमानत देने की लिखापढ़ी के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग की जा रही थीं. इसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त से की थी." वहीं डीएसपी सुनील तालान, लोकायुक्त उज्जैन ने कहा, " शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि होने के बाद भानपुरा थाना परिसर में ही हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है."

आपको बता दें कि मंदसौर जिले में बीते 15 दिनों के अंदर रिश्वत मामले में लोकायुक्त की ये दूसरी कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Dec 17, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details