मंदसौर। गणतंत्र दिवस के दिन मंदसौर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां की राजीव कॉलोनी में सुबह के वक्त गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति गंभीर तौर पर घायल है. हादसा उस वक्त हुआ जब महिला किचन में चाय बना रही थी. इसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया और मकान के परखच्चे उड़ गए. जिसके चलते मलबे में दबकर महिला की मौत हो गई. महिला के पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चाय बनाने के दौरान फटा सिलेंडर
जानकारी के मुताबिक, शहर के राजीव कॉलोनी में सुबह 8:30 बजे के वक्त महिला पुष्पा बाई पोरवाल चाय बना रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर में भभका होने से उसमें विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि मकान की दीवारों के परखच्चे उड़ गए. इस घटना के दौरान मकान के मलबे में दबाकर महिला पुष्पबाई पोरवाल और उसका पति राजेश पोरवाल गंभीर तौर पर घायल हो गए. हादसे के तत्काल बाद पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वाई डी नगर थाना पुलिस को सूचना दी.