मंडला।19 अप्रैल को मंडला में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. गुरुवार 18 अप्रैल को निर्वाचन हेतु शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी हर बूथों तक मत पेटियां पहुंचने के लिए लगाई गई हैं. बुधवार रात्रि से ही शासकीय पॉलीटेक्निक परिसर मंडला में जिले भर से कर्मचारियों के आने का तांता लगा हुआ है. इसी बीच एक दुखद खबर आई है. गुरुवार को सुबह चुनाव डयूटी में आए एक कर्मचारी की डयूटी के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक मनीराम कांवरे बिछिया विकासखंड के नकावल ग्राम का रहने वाला था.
कर्मचारी को आया हार्ट अटैक
प्रारंभिक जांच के अनुसार सिविल सर्जन डॉक्टर विजय धुर्वे ने बताया की कर्मचारी की मृत्यु हार्ट अटैक के चलते हुई है, पोस्टमार्टम के उपरांत ही इसकी पुष्टि की जाएगी. चुनाव डयूटी में आए मृतक मनीराम कांवरे की अचानक तबियत बिगड़ी तो उसे शासकीय जिला चिकित्सालय मंडला लाया गया. जहां परीक्षण के दौरान उक्त कर्मचारी को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मृतक के परिवारजनों और जिले के आला अधिकारियों को दे दी गई है. जानकारी प्राप्त होते ही आला अधिकारियों का अमला जिला चिकित्सालय में पहुंच चुका है. घटना की जांच की जा रही है.
Also Read: |