मंडला. मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक टाइगर तालब में पड़ी पेड़ की डगाल को बाहर निकालने की कोशिश करता है. वह तालाब में गिरी हुई एक पेड़ की डगाल को अपने मुंह में दबाकर बाहर निकालता है. माने जल संवर्धन और स्वच्छता का संदेश दे रहा हो.
जैसे दे रहा हो स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश
इस रोमांचक दृश्य को कुछ पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो सीख देता है कि जल इंसानों के साथ-साथ जानवरों के अस्तित्व के लिए भी कितना जरूरी है. ऐसे में हेमें अपने जल स्त्रोतों को हमेश स्वच्छ बनाए रखने के साथ जल संरक्षण भी करना चाहिए. बता दें कि प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में 5 जून से 16 जून जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में तालाब, तलैया, कुंआ, बावड़ी सहित अन्य जल स्त्रोतों की साफ सफाई की जा रही है.