मंडला।मध्यप्रदेश में किसानों को सिंचाई के साधन और व्यवसाय के उद्देश्य से जिलों मे अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया. मंडला जिले मे करीब 105 अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य किये गये हैं. जिसमें कुछ निर्माणाधीन हैं. वहीं, बोडा छपरी के अमृत सरोवर की खासतौर पर प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थी. लेकिन ये सरोवर आज सूखा पड़ा हैं. कान्हा नेशनल पार्क के पास स्थित यह बोडा छपरी सरोवर के काम में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.
ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
इस सरोवर से लाभ कमाने वाले समूह के लोग भी अनियमितता के आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि मंडला जिले के कुछ सरोवरों मे पानी है तो कुछ कुछ मे बिल्कुल भी पानी नहीं. बोडा छपरी सरोवर कान्हा नेशनल पार्क के पास है. ये सरोवर लगभग पूरी तरह सूख चुका है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरोवर को बनाने में अनियमितताएं की गई हैं. सरोवर का गहरीकरण नहीं किया गया. वहीं दूसरी जगह से खोदकर मिट्टी सरोबार मे डाली गई है. सौंदर्यीकरण को लेकर पेड़ पौधे लगाए गये थे, वे सूख गये हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |