मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला के खाली पेट सरोवर देख लोग जार जार रोए, कईयों में पानी का नामो निशान तक नहीं - Mandla district amrit sarovar

मंडला जिले में बनाए गए अमृत सरोवरों की हालत खस्ता है. बोडा छपरी सरोवर में पानी का नाम नहीं है. ग्रामीणों ने इसके निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

MANDLA DISTRICT AMRIT SAROVAR
मंडला जिले में बनाए गए अमृत सरोवरों की हालत खस्ता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 6:39 PM IST

मंडला के खाली सरोवर में पानी का नाम तक नहीं (ETV BHARAT)

मंडला।मध्यप्रदेश में किसानों को सिंचाई के साधन और व्यवसाय के उद्देश्य से जिलों मे अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया. मंडला जिले मे करीब 105 अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य किये गये हैं. जिसमें कुछ निर्माणाधीन हैं. वहीं, बोडा छपरी के अमृत सरोवर की खासतौर पर प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थी. लेकिन ये सरोवर आज सूखा पड़ा हैं. कान्हा नेशनल पार्क के पास स्थित यह बोडा छपरी सरोवर के काम में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.

ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

इस सरोवर से लाभ कमाने वाले समूह के लोग भी अनियमितता के आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि मंडला जिले के कुछ सरोवरों मे पानी है तो कुछ कुछ मे बिल्कुल भी पानी नहीं. बोडा छपरी सरोवर कान्हा नेशनल पार्क के पास है. ये सरोवर लगभग पूरी तरह सूख चुका है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरोवर को बनाने में अनियमितताएं की गई हैं. सरोवर का गहरीकरण नहीं किया गया. वहीं दूसरी जगह से खोदकर मिट्टी सरोबार मे डाली गई है. सौंदर्यीकरण को लेकर पेड़ पौधे लगाए गये थे, वे सूख गये हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

नर्सिंग कॉलेज की जांच में शामिल एक और अधिकारी पर गिरी गाज, 2 लाख की रिश्वत लेते हुए थे गिरफ्तार

दमोह में भ्रष्टाचार पर कलेक्टर का प्रहार, राजीव गांधी वाटरशेड के कार्यों में गड़बड़ियां करने वाले 10 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

मछलियां मरने से ग्रामीण महिलाओं को नुकसान

ग्रामीणों का कहना है कि सरोवर की उचित गहराई कीं जाती तो आज ये नहीं सूखता. वहीं समूह की महिलाओं का कहना है कि हमने अपनी कमाई का साधन इस सरोवर को चुना था. सरोवर में जब पानी था, उस वक्त 1 हजार मछलियां मत्स्य विभाग द्वारा डाली गई थीं. वहीं हम समूह कीं महिलाओं ने मिलकर 50 हजार कीं मछलियां छोड़ी लेकिन सरोवर मे पानी नहीं होने से सारी मछलियां मर गईं, जिससे हमें हजारों का नुकसान हो गया. इस बारे में कार्यपालन यंत्री गीता आर्मो का कहना है "जनवरी में जब सरोवर कीं मॉनिटरिंग कीं गई थी तब स्थिति ठीक थी. पुनः जानकारी के बाद जांच और सुधार करेंगे."

Last Updated : Jun 11, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details