मंडला।गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश के अन्तर्गत 19961 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई. इसमें नर्मदा नदी पर प्रस्तावित 5500 करोड़ रुपये की बसनिया, राघवपुर और अपर नर्मदा बांध सिंचाई परियोजना भी शामिल है. ज्ञात हो कि मंडला और डिंडोरी जिला संविधान की पांचवीं अनुसूची (आदिवासी क्षेत्र के लिए विशेष व्यवस्था) के तहत वर्गीकृत है. जहां पेसा कानून एवं नियम प्रभावशील है.
परियोजना के विरोध में ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पारित
परियोजना प्रभावित गांव के सभी ग्राम सभाओं ने इस परियोजना के विरोध में प्रस्ताव पारित किया है. इसके बाद भी परियोजना का उद्घाटन करना आदिवासियों को पेसा नियम के तहत प्राप्त संवैधानिक अधिकारों का हनन है. शिलान्यास के विरोध में प्रभावित गांव ओढारी में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने नर्मदा नदी में संकल्प लिया कि हम अपनी जल-जंगल और अपनी धरती माई को डूबने नहीं देंगे. "कोई नहीं हटेगा, बांध नहीं बनेगा" की नारेबाजी की गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |