ETV Bharat / state

रतलाम कलेक्ट्रेट में नहीं हुई सुनवाई, किसान ने खुद पर डाला केरोसिन, फर्जी नामांतरण का मामला - RATLAM JANSUNWAI CASE

रतलाम कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में किसान ने खुद पर डाला केरोसिन. जमीन का फर्जी नामांतरण कराने का लगाया आरोप.

FARMER POURED KEROSENE ON HIMSELF
रतलाम कलेक्ट्रेट में किसान ने खुद पर डाला केरोसिन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 7:47 PM IST

रतलाम: कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को फिर एक आवेदक ने सुनवाई नहीं होने से दु:खी होकर खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और मीडिया कर्मियों ने उसे आत्मदाह करने से रोक लिया है. दरअसल, रतलाम के नामली तहसील में कोर्ट के स्टे के बावजूद फर्जी तरीके से नामांतरण करने के मामले में पीड़ित परिवार जनसुनवाई में पहुंचा था. आत्मदाह का प्रयास करने वाले शख्स का नाम दशरथ है.

सुनवाई न होने से किसान परेशान

दशरथ ने बताया, "हमारे पिताजी से भूमाफियाओं ने षडयंत्र रचकर जमीन सस्ते दामों में खरीदी और नामली तहसील में रातों रात नामांतरण भी करवा लिया. कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद भी नामली तहसील न्यायालय ने नामांतरण का आदेश जारी कर दिया. कहीं भी सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है." वहीं, रतलाम ग्रामीण एसडीम का कहना है, "पिता-पुत्रों के बीच पैतृक संपत्ति का विवाद है. मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच करवाई जा रही है."

फर्जी तरीके से जमीन का नामातरण का लगाया आरोप (ETV Bharat)

किसान ने अपने ऊपर डाला केरोसिन

कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने वाले किसान दशरथ, ईश्वर और विक्रम का आरोप है कि उसके पिता की बेशकीमती जमीन को भूमाफियाओं ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री और नामांतरण करवा लिया. प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है, जिससे परेशान होकर उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठना पड़ा. इसके बाद भी कोई अधिकारी सुनवाई करने नहीं पहुंचा तो दशरथ ने केरोसिन निकाल कर अपने ऊपर डाल लिया, जिसे पास खड़े पुलिसकर्मियों ने समय रहते देखकर रोक लिया. वहीं मामले की भनक लगते ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. ग्रामीण एसडीएम विवेक सोनकर का इस मामले में कहना है कि "पूरे मामले पर संज्ञान लिया गया है और जांच करवाई जा रही है."

जनसुनवाई के नाम पर खानापूर्ति

बीते 1 महीने में यह दूसरी बार है जब जनसुनवाई के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके किसान ने केरोसिन या पेट्रोल डाल कर जान देने पर आमादा हुआ है. इससे पूर्व भी बीपीएल कूपन नहीं बनने से परेशान होकर एक आवेदक मुकेश कश्यप ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल लिया था और आग लगाने का प्रयास किया था. वहीं, आज एक बार फिर एक किसान केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा. जनसुनवाई में कलेक्टर के नहीं पहुंचने पर शेष अधिकारी केवल जनसुनवाई की रस्म अदायगी करते हैं, जिसका नतीजा इस तरह की घटनाओं के रूप में सामने आता है.

रतलाम: कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को फिर एक आवेदक ने सुनवाई नहीं होने से दु:खी होकर खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और मीडिया कर्मियों ने उसे आत्मदाह करने से रोक लिया है. दरअसल, रतलाम के नामली तहसील में कोर्ट के स्टे के बावजूद फर्जी तरीके से नामांतरण करने के मामले में पीड़ित परिवार जनसुनवाई में पहुंचा था. आत्मदाह का प्रयास करने वाले शख्स का नाम दशरथ है.

सुनवाई न होने से किसान परेशान

दशरथ ने बताया, "हमारे पिताजी से भूमाफियाओं ने षडयंत्र रचकर जमीन सस्ते दामों में खरीदी और नामली तहसील में रातों रात नामांतरण भी करवा लिया. कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद भी नामली तहसील न्यायालय ने नामांतरण का आदेश जारी कर दिया. कहीं भी सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है." वहीं, रतलाम ग्रामीण एसडीम का कहना है, "पिता-पुत्रों के बीच पैतृक संपत्ति का विवाद है. मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच करवाई जा रही है."

फर्जी तरीके से जमीन का नामातरण का लगाया आरोप (ETV Bharat)

किसान ने अपने ऊपर डाला केरोसिन

कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने वाले किसान दशरथ, ईश्वर और विक्रम का आरोप है कि उसके पिता की बेशकीमती जमीन को भूमाफियाओं ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री और नामांतरण करवा लिया. प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है, जिससे परेशान होकर उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठना पड़ा. इसके बाद भी कोई अधिकारी सुनवाई करने नहीं पहुंचा तो दशरथ ने केरोसिन निकाल कर अपने ऊपर डाल लिया, जिसे पास खड़े पुलिसकर्मियों ने समय रहते देखकर रोक लिया. वहीं मामले की भनक लगते ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. ग्रामीण एसडीएम विवेक सोनकर का इस मामले में कहना है कि "पूरे मामले पर संज्ञान लिया गया है और जांच करवाई जा रही है."

जनसुनवाई के नाम पर खानापूर्ति

बीते 1 महीने में यह दूसरी बार है जब जनसुनवाई के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके किसान ने केरोसिन या पेट्रोल डाल कर जान देने पर आमादा हुआ है. इससे पूर्व भी बीपीएल कूपन नहीं बनने से परेशान होकर एक आवेदक मुकेश कश्यप ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल लिया था और आग लगाने का प्रयास किया था. वहीं, आज एक बार फिर एक किसान केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा. जनसुनवाई में कलेक्टर के नहीं पहुंचने पर शेष अधिकारी केवल जनसुनवाई की रस्म अदायगी करते हैं, जिसका नतीजा इस तरह की घटनाओं के रूप में सामने आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.