मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदर नगर में पीलिया का प्रकोप जारी है. वहीं, ये बीमारी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. पीलिया ग्रसित एक और महिला ने पीजीआई चंड़ीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. महिला जोगिंदर नगर उपमंडल के सिमस गांव की रहने वाली थी. इसके साथ ही जोगिंदर नगर में पीलिया से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार जोगिंदर नगर के सिमस की रानी देवी (36 वर्ष) पत्नी संतोष कुमार पिछले कई दिनों से पीलिया से ग्रस्त थी. वह, आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला से अपना उपचार करवा रही थी. तबीयत में जब कोई भी सुधार नहीं हुआ तो तीन-चार दिन पहले परिजनों ने उसे टांडा मेडिकल में भर्ती करवाया. यहां पर भी सेहत में सुधार न होने में डॉक्टरों ने रानी देवी को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां बीते दिन इलाज के दौरान रानी देवी की मौत हो गई.
तीन दिन पहले भी जोगिंदर नगर के लक्ष्मी बाजार में पीलिया से एक युवक की टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, अब जोगिंदर नगर में पीलिया से एक और मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. दो दिन पहले ही उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जोगिंदर नगर पहुंचकर स्वास्थ्य एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी.