हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी आंकड़ों का रोचक अंकगणित, सबसे ज्यादा जिलों को कवर करने वाला मंडी संसदीय क्षेत्र वोटर्स की संख्या में कौन से नंबर पर? - Mandi Lok Sabha Constituency - MANDI LOK SABHA CONSTITUENCY

Voters Number in Mandi Constituency: हिमाचल में मतदाता की फाइनल सूची में आंकड़ों का रोचक अंक गणित ये है कि हिमाचल में सबसे अधिक छह जिलों को कवर करने वाला मंडी संसदीय क्षेत्र मतदाताओं की संख्या के लिहाज से तीसरे नंबर पर आता है. प्रदेश में कुल 4 संसदीय क्षेत्र पड़ते हैं, जिसमें मंडी के बाद केवल शिमला संसदीय क्षेत्र ही मतदाताओं की संख्या में आखिरी नंबर पर है.

Voters Number in Mandi Constituency
मंडी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 9:27 AM IST

शिमला: हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा और विधानसभा की छह सीटों के लिए मतदान होना है. देश भर में अब तक पांच चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं, हिमाचल में मतदान के लिए अब 10 दिन शेष बचे हैं. इसको देखते हुए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मतदाताओं की फाइनल सूची बनकर तैयार है.

इसके मुताबिक प्रदेश में आगामी चुनाव में 57,11,969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ये संख्या वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 3,81,815 अधिक है. मतदाता की फाइनल सूची में आंकड़ों का रोचक अंकगणित ये है कि हिमाचल में सबसे अधिक छह जिलों को कवर करने वाला मंडी संसदीय क्षेत्र मतदाताओं की संख्या के लिहाज से तीसरे नंबर पर आता है. प्रदेश में कुल 4 संसदीय क्षेत्र पड़ते हैं. जिसमें मंडी के बाद केवल शिमला संसदीय क्षेत्र ही मतदाताओं की संख्या में आखिरी नंबर पर है.

मंडी जिला में 13 लाख से अधिक मतदाता

मंडी संसदीय क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से भी काफी कठिन है. इस सीट के अंतर्गत बहुत से विधानसभा क्षेत्र अति दुर्गम है, जहां मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रत्याशियों को काफी अधिक पसीना बहाना पड़ रहा है. मंडी में सबसे अधिक छह जिलों के तहत 17 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. इस तरह से एक मात्र मंडी संसदीय सीट आधे हिमाचल को कवर करती है, लेकिन मंडी सीट मतदाताओं की संख्या के लिहाज से तीसरे नंबर पर है. यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 13,77,173 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 6,98,666 है. इसी तरह से महिला मतदाताओं की संख्या 6,78,504 है. इसमें सर्विस मतदाताओं की संख्या भी शामिल है.

वहीं, मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1,03,064 मतदाताओं की संख्या है. इसी तरह से मंडी सीट के अंतर्गत लाहौल स्पीति एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां प्रदेश भर में सबसे कम 25,967 मतदाता हैं. मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत 6 जिले पड़ते हैं. इसमें मंडी, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, शिमला जिले का रामपुर विधानसभा क्षेत्र और चंबा जिले का भरमौर विधानसभा क्षेत्र शामिल है.

कांगड़ा सीट में सबसे अधिक मतदाता

हिमाचल में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 15,24,032 मतदाता हैं. जो इस बार अपना सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे. कांगड़ा सीट के अंतर्गत दो जिलों कांगड़ा और चंबा के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र कवर होते हैं. इसी तरह से दूसरे नंबर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 14,56,099 है. इस लोकसभा सीट में चार जिलों के अंतर्गत कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें हमीरपुर, ऊना, मंडी जिले का धर्मपुर व कांगड़ा जिले के देहरा व जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है. वहीं, शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 13,54,665 मतदाता हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले, शिमला, सोलन व सिरमौर के तहत कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.

ये भी पढे़ं: मंडी में 'क्वीन VS किंग' के बीच चुनावी रण में कांटे की टक्कर, जनता किस पर लुटाएगी प्यार...किसके सिर सजेगा ताज

ABOUT THE AUTHOR

...view details