हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जड़ोल में कैंटर से टकराई वोल्वो बस, ड्राइवर की मौत - Himachal Bus Accident

Mandi News, Mandi Private Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक प्राइवेट वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई. वोल्वो बस सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल में कैंटर के पीछे टकरा गई. हादसे में वोल्वो बस के ड्राइवर की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Mandi News, Mandi Private Bus Accident
जड़ोल में कैंटर के पीछे टकराई वॉल्वो बस

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 3:34 PM IST

मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर हादसों का दौर जारी है. ताजा मामले में मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल में दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस कैंटर के पीछे टकरा गई. जिस कारण वॉल्वो बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कुछ सवारियां भी घायल हुई हैं.

दुर्घटनाग्रस्त कैंटर.

जानकारी के अनुसार दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस नंबर डीडी 01पी 9299 शुक्रवार सुबह सुंदरनगर के जड़ोल में पाइप से लदे कैंटर के पीछे टकराई गई. इस हादसे में वोल्वो बस ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार 5-6 सवारियों को भी गंभीर चोटें आई हैं. हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने के बाद कैंटर पैरापिट को क्रॉस करता हुआ हाइवे की दूसरी ओर जा पहुंचा और दीवार से टकरा गया.

दुर्घटनाग्रस्त बस.

इस हादसे में वोल्वो बस भी आगे की तरफ से पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है और कैंटर को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं, हादसे में घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक ड्राइवर की पहचान 52 वर्षीय रूप सिंह पुत्र अमी चंद न्यू कॉलोनी गांधी नगर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. हादसे के सही कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-शिमला सड़क हादसा: सतलुज नदी में कार गिरने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 2 घायल

Last Updated : Feb 2, 2024, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details