मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं. इस बार कंगना ने अपने ऑफिस में शिकायत लेकर आने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड दिखाकर आने को कहा है. जिसके बाद प्रदेश में कंगना के इस बयान पर सियासत शुरू होने लगी है. गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से जीतकर आने वाली कंगना रनौत संसद में बतौर सांसद की शपथ लेने के बाद पहली बार मंडी पहुंची थी. इस दौरान कंगना ने मंडी बस स्टैंड के पास पंचायत भवन में अपने कार्यालय का शुभारंभ किया और मीडिया से भी रूबरू हुई.
इस दौरान कंगना रनौत ने कहा, "मंडी में बहुत से पर्यटक आते हैं. ऐसे में उनसे मुलाकात करने के लिए व्यक्ति के पास मंडी का आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके साथ ही चिट्ठी में काम की भी जानकारी होना आवश्यक है, ताकि स्थानीय लोगों को असुविधा न हो. कंगना ने कहा कि उनसे मिलने के लिए अक्सर पर्यटक पहुंच जाते हैं, जिससे स्थानीय लोगों से उनसे मुलाकात करने में दिक्कत हो है".