ETV Bharat / state

हिमाचल में चलती हुई HRTC बस के खुले टायर, हादसे के वक्त 25 सवारियां कर रही थी सफर - HRTC BUS TIRES OPEN

हिमाचल में चलती हुई HRTC बस के टायर खुलने की घटना पेश आई है. यह हादसा कुल्लू जिले में हुआ है. डिटेल में पढ़ें खबर...

चलती हुई HRTC बस के खुले टायर
चलती हुई HRTC बस के खुले टायर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 5:03 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 5:26 PM IST

कुल्लू: उपमंडल आनी में बुधवार सुबह के समय चलती हुई एचआरटीसी बस के टायर खुल गए. जानकारी के मुताबिक आनी उपमंडल के निमला क्षेत्र में यह हादसा पेश आया. हालांकि हादसे में किसी भी शख्स के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है.

हादसे के वक्त बस में सवार थे 25 यात्री

चलती हुई HRTC बस का पिछला टायर खुल गया. हादसे के वक्त बस में करीब 25 सवारियां सफर कर रही थी. ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

आनी के स्थानीय लोगों जितेंद्र गुप्ता, हरि कृष्ण और चमन शर्मा का कहना है कि परिवहन निगम की बसों की सही मरम्मत नहीं हो रही है जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन और HRTC प्रबंधन से मांग की है कि बसों की उचित देखरेख और मरम्मत करवाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

बीते सप्ताह भी चलती HRTC बसे के खुले थे टायर

गौर रहे कि इससे पहले भी एचआरटीसी की नित्थर से रामपुर जाने वाली बस के खेगसू में टायर खुल गए थे और बस सड़क से लगभग बाहर हो गई थी. यह हादसा बीते शुक्रवार को पेश आया था. सुबह के समय बस खेगसू के पास चलती बस के अचानक टायर खुल गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुरानी और खटारा बसें भेज रहा है जिस कारण ये बसें बीच रास्ते में ही हाफ जाती हैं. रामपुर HRTC के आरएम अतुल गुप्ता ने बताया "टायर की डिफरेंशियल ट्यूब टूट गई थी जिस वजह से हादसा हुआ. निगम हादसे की जांच कर रहा है."

ये भी पढ़ें: यूपी में पलटी हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस, 15 लोग घायल, काशी जा रहे थे श्रद्धालु

कुल्लू: उपमंडल आनी में बुधवार सुबह के समय चलती हुई एचआरटीसी बस के टायर खुल गए. जानकारी के मुताबिक आनी उपमंडल के निमला क्षेत्र में यह हादसा पेश आया. हालांकि हादसे में किसी भी शख्स के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है.

हादसे के वक्त बस में सवार थे 25 यात्री

चलती हुई HRTC बस का पिछला टायर खुल गया. हादसे के वक्त बस में करीब 25 सवारियां सफर कर रही थी. ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

आनी के स्थानीय लोगों जितेंद्र गुप्ता, हरि कृष्ण और चमन शर्मा का कहना है कि परिवहन निगम की बसों की सही मरम्मत नहीं हो रही है जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन और HRTC प्रबंधन से मांग की है कि बसों की उचित देखरेख और मरम्मत करवाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

बीते सप्ताह भी चलती HRTC बसे के खुले थे टायर

गौर रहे कि इससे पहले भी एचआरटीसी की नित्थर से रामपुर जाने वाली बस के खेगसू में टायर खुल गए थे और बस सड़क से लगभग बाहर हो गई थी. यह हादसा बीते शुक्रवार को पेश आया था. सुबह के समय बस खेगसू के पास चलती बस के अचानक टायर खुल गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुरानी और खटारा बसें भेज रहा है जिस कारण ये बसें बीच रास्ते में ही हाफ जाती हैं. रामपुर HRTC के आरएम अतुल गुप्ता ने बताया "टायर की डिफरेंशियल ट्यूब टूट गई थी जिस वजह से हादसा हुआ. निगम हादसे की जांच कर रहा है."

ये भी पढ़ें: यूपी में पलटी हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस, 15 लोग घायल, काशी जा रहे थे श्रद्धालु

Last Updated : Feb 12, 2025, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.