मंडी: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश के लगभग हर वर्ग के लोग साइबरों ठगों के जाल में फस रहे हैं और ये शातिर लोगों की कमाई को चंद पलों में उड़ाकर गायब हो जा रहे हैं. शातिरों द्वारा नए-नए हथकड़ों को अपना कर लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला मंडी जिले का है. जहां भारतीय सेना में तैनात एक सैनिक को ठगों ने अपना शिकार बनाया और उनके अकाउंट से लाखों रुपयों की राशि ले उड़े.
ऐप के जरिए लाखों की ठगी
मंडी पुलिस को दी शिकायत में भारतीय सेना में तैनात चतर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने फोन पर कुछ दिन पहले एक ऐप डाउनलोड की थी. जिसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 61 हजार रुपए गायब हो गए. जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है तो उन्होंने फौरन बैंक में अपना बैंक अकाउंट ब्लॉक करवा दिया. चतर सिंह ने बताया कि जब उन्होंने बाद में अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो उसमें से लाखों रुपयों की राशि गायब थी. चतर सिंह के मुताबिक उसके साथ करीब 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनकी राशि उनको वापिस दिलाई जाए.
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि गोहर तहसील के रहने वाले चतर सिंह ने ऐप के जरिए ठगी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. चतर सिंह भारतीय सेना में पठानकोट मिलिट्री स्टेशन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल सचिवालय फर्जीवाड़ा: नौकरी के नाम पर 25 युवाओं के साथ लाखों की ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार