मंडी: साइबर ठग आपको ठगने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाते रहते हैं और कई बार सोशल मीडिया इन ठगों का हथियार बनता है. साइबर फ्रॉड के ऐसे वाकये सुनने में तो दिलचस्प लगते हैं लेकिन ये आपको सावधान रहने की घंटी भी बजाते हैं. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. जहां मंडी जिले की साइबर क्राइम टीम ने हिमाचल के एक युवक से 17 लाख की ठगी करने वाले एक नाइजीरियन मूल के ठग को गिरफ्तार किया है.
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
ठगी का यह मामलो साल 2023 का है. आरोपी नाइजीरियन युवक ने सबसे पहले एक विदेशी लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और बिलासपुर के एक युवक से दोस्ती कर ली. आरोपी ने फिर विदेश से भारत आने के नाम पर 17 लाख ठग लिए.
साइबर क्राइम में दर्ज दी गई जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य जोन मंडी में 25 अगस्त 2023 को युवक ने 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. शिकायतकर्ता के अनुसार फेसबुक के माध्यम से विदेशी लड़की के नाम से बनी आईडी पर उसकी बातचीत शुरू हुई. कुछ दिन बाद लड़की ने युवक से मिलने के लिए विदेश से भारत आने की बात कही. इसके बाद लड़की ने शिकातकर्ता को बताया कि उसके पास बहुत सारी विदेशी करंसी है, जिसके कारण उसे दिल्ली में कस्टम ऑफिसर ने पकड़ लिया है और अब उसे कस्टम शुल्क अदा करना होगा. जिस पर शिकायतकर्ता ने 17 लाख रूपये लड़की के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए.