छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

71 करोड़ की कथित जीएसटी चोरी करने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार, फर्जी बिल से लगा रहा था चूना - GST theft of seventy one crores

कथित तौर पर जीएसटी चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी पर 71 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का संगीन मामला दर्ज किया गया है.

GST worth seventy one crores
फर्जी बिल से लगा रहा था चूना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 10:42 PM IST

रायपुर:71 करोड़ से अधिक की कथित जीएसटी चोरी और अनियमितताओं के मामले में रायपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि सर्वेश कुमार पांडे ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए 71 करोड़ 38 लाख रुपए की टैक्स चोरी को अंजाम दिया है. रायपुर जीएसटी डिपार्टमेंट के अधिकारी का कहना ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया से साझा की. दी गई जानकारी के मुताबिक कथित रुप से सर्वेश कुमार पांडे ने जीएसटी चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. कथित टैक्स चोरी को अंजाम देने के लिए फर्जी अनपुट टैक्स क्रेडिट का इस्तेमाल आरोपी के द्वारा किया गया.

71 करोड़ से ज्यादा की कथित जीएसटी चोरी का मामला उजागर: आरोप है कि जीएसटी चोरी की घटना में सर्वेश कुमार पांडे की मदद हेमंत कसेरा की मिलीभगत से हुई. पिछले महीने ही 13 फर्जी फर्मों का जाल बनाने और प्रतिबंधित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जांच में ये बात भी सामने आई कि आरोपी की ओर से कई प्राप्तकर्ताओं को 51.42 करोड़ रुपये दिए गए. हालाकि की जांच के और इस मामले में और अधिक खुलाास होने की संभावना जताई जा रही है.

फर्मों से फर्जी बिल खरीदने का भी आरोप: आरोप है कि सर्वेश कुमार पांडे ने न केवल केसरा से बल्कि अन्य धोखाधड़ी वाली फर्मों से भी फर्जी बिल खरीदे. सर्वेश कुमार पांडे ने जीएसटी से बचने के लिए फर्जी आईटीसी का उपयोग करके 71.38 करोड़ रुपये का लाभ उठाया. कथित जीएसटी चोरी के मामले में सर्वेश कुमार पांडे कों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

63 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी, सीजीएसटी ने रायपुर से मास्टरमाइंड को पकड़ा - GST fraud
भिलाई में जीएसटी टीम की रेड से हड़कंप, गोदाम छोड़कर गुटखा कारोबारी फरार - GST raid in Bhilai
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स रेड में बड़ी रिकवरी, ढाई करोड़ कैश और करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा - income tax raid in Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details