रायपुर:71 करोड़ से अधिक की कथित जीएसटी चोरी और अनियमितताओं के मामले में रायपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि सर्वेश कुमार पांडे ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए 71 करोड़ 38 लाख रुपए की टैक्स चोरी को अंजाम दिया है. रायपुर जीएसटी डिपार्टमेंट के अधिकारी का कहना ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया से साझा की. दी गई जानकारी के मुताबिक कथित रुप से सर्वेश कुमार पांडे ने जीएसटी चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. कथित टैक्स चोरी को अंजाम देने के लिए फर्जी अनपुट टैक्स क्रेडिट का इस्तेमाल आरोपी के द्वारा किया गया.
71 करोड़ की कथित जीएसटी चोरी करने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार, फर्जी बिल से लगा रहा था चूना - GST theft of seventy one crores - GST THEFT OF SEVENTY ONE CRORES
कथित तौर पर जीएसटी चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी पर 71 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का संगीन मामला दर्ज किया गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 4, 2024, 10:42 PM IST
71 करोड़ से ज्यादा की कथित जीएसटी चोरी का मामला उजागर: आरोप है कि जीएसटी चोरी की घटना में सर्वेश कुमार पांडे की मदद हेमंत कसेरा की मिलीभगत से हुई. पिछले महीने ही 13 फर्जी फर्मों का जाल बनाने और प्रतिबंधित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जांच में ये बात भी सामने आई कि आरोपी की ओर से कई प्राप्तकर्ताओं को 51.42 करोड़ रुपये दिए गए. हालाकि की जांच के और इस मामले में और अधिक खुलाास होने की संभावना जताई जा रही है.
फर्मों से फर्जी बिल खरीदने का भी आरोप: आरोप है कि सर्वेश कुमार पांडे ने न केवल केसरा से बल्कि अन्य धोखाधड़ी वाली फर्मों से भी फर्जी बिल खरीदे. सर्वेश कुमार पांडे ने जीएसटी से बचने के लिए फर्जी आईटीसी का उपयोग करके 71.38 करोड़ रुपये का लाभ उठाया. कथित जीएसटी चोरी के मामले में सर्वेश कुमार पांडे कों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.